सोने-हीरे के गहने बनाने वाली इस कंपनी के लिए खास है आने वाला सप्ताह, निवेशक हो जाएंगे मालामाल
Share Market Next Week: कहीं आपने भी तो उन कंपनियों में निवेश नहीं कर रखा है, जो अगले हफ्ते डिविडेंड या बोनस शेयर बांटने वाली हैं या फिर स्प्लिट के जरिए निवेशकों को मालामाल करने वाली हैं.
Share Market On Monday: पीसी ज्वेलर्स के सोने-हीरे तो शोरूम में चमकते ही हैं, अब उसके शेयर की चमक से स्टॉक बाजार भी अगले हफ्ते चौंधियाने वाला है. क्या आप इसका राज जानना चाहते हैं? कहीं आपने भी तो उन शेयरों में निवेश नहीं कर रखा है, जो अगले हफ्ते डिविडेंड या बोनस शेयर बांटने वाले हैं या फिर स्प्लिट के जरिए निवेशकों को मालामाल करने वाले हैं. अभी से अपने पोर्टफोलियो के उन शेयरों को चेक कर दुरुस्त कर लीजिए. शेयर बाजार से मिलने वाले छप्परफाड़ पैसे के इंतजाम के बारे में सोच लीजिए. पीसी ज्वेलर्स समेत नौ स्टॉक नए साल के तोहफे के तौर पर अगले हफ्ते डिविडेंड, बोनस शेयर बांटने जा रहे हैं या शेयरों को स्प्लिट करने जा रहे हैं.
कहीं इन स्टॉक में आपका भी निवेश तो नहीं
पीसी ज्वेलर्स और शिश इंडस्ट्रीज अपने शेयरों का विभाजन करने जा रहे हैं. लिंक लिमिटेड अपने स्टॉक को स्प्लिट करने के साथ ही बोनस शेयर भी जारी करने जा रहा है. इसी तरह स्काई बोल्ड और राजेश्वरी कैन्स ने बोनस शेयरों की घोषणा की है. स्टीरेनिक्स बैंबिंक, सचेता और स्टील सिटी समेत कई कंपनियों ने डिविडेंड देने की घोषणा की है. इसलिए इन शेयरों से लाभ मिलना अपने डिमैट एकाउंट में रिकॉर्ड डेट के आधार पर सुनिश्चित कर लीजिए.
क्या होता है रिकॉर्ड डेट, जिसके आधार पर मिलेगा फायदा
रिकॉर्ड डेट एक खास तारीख होती है, जिसके आधार पर कंपनियां यह तय करती हैं कि किस शेयरहोल्डर को किस तरह का फायदा देना है या नहीं. यह डिविडेंड, शेयरों को तोड़ने और बोनस शेयर देने, सभी मामलों में लागू होता है. इसलिए निवेशकों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कंपनियों की ओर से घोषित इन फायदों को हासिल करने के लिए उनके ये शेयर उस खास तारीख या उससे पहले से उनके डिमैट एकाउंट में नजर आने चाहिए. सामान्यत डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट करने के सेटलमेंट की तारीख से एक दिन पहले तक शेयर खरीदने वाले को इसका फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें: Udaan Yatri Cafe: एयरपोर्ट पर अब चाय, कॉफी, पानी की नहीं देनी होगी 10 गुनी कीमत, भारत सरकार ने उठाया ये कदम
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)