Share Market Opening 15 March: घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह के अंतिम दिन भी नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की. दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 के ऊपर वैश्विक गिरावट का असर दिख रहा है. सेंसेक्स ने आज 180 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 73 हजार अंक से नीचे कारोबार की शुरुआत की.
शुरुआती सेशन के चंद मिनटों के कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक तक लुढ़क चुका था. सुबह के 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 251 अंक नीचे उतर चुका था और 72,845 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 70 अंक लुढ़ककर 22,075 अंक के पास आ चुका था.
प्री-ओपन सेशन से मिले ऐसे संकेत
प्री-ओपन सेशन में बाजार सुस्ती के संकेत दिखा रहा था. प्री-ओपन सेशन में एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स 80 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था, जबकि सेंसेक्स 210 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 72,900 अंक से नीचे आया हुआ था. सुबह 8.15 बजे गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा 50 अंक लुढ़ककर 22,180 अंक पर आया हुआ था. इससे संकेत मिल रहा था कि बाजार की आज की शुरुआत घाटे वाली हो सकती है.
कल बाजार ने की थी अच्छी रिकवरी
इससे पहले गुरुवार को बाजार ने शुरुआती गिरावट से उबरकर अच्छी वापसी की थी और फायदे में रहा था. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 335.39 अंक (0.46 फीसदी) के फायदे के साथ 73,097.28 अंक पर रहा था. वहीं एनएसई निफ्टी 148.95 अंक (0.68 फीसदी) की तेजी के साथ 22,146.65 अंक पर बंद हुआ था.
विदेशी बाजारों में गिरावट हावी
गुरुवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखी गई. वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.35 फीसदी की गिरावट आई. वहीं एसएंडपी500 में 0.29 फीसदी की और टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट में 0.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी गिरे हुए हैं. जापान का निक्की 0.30 फीसदी के नुकसान में है. हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिख रही है.
बड़े शेयरों का आज ऐसा है हाल
शुरुआती सेशन में ज्यादातर बड़े शेयर लुढ़के हुए थे. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से सिर्फ 8 को छोड़कर बाकी की 22 कंपनियों के शेयर नुकसान में थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा 1.37 फीसदी के नुकसान में था. इंफोसिस, एक्सिस बैंक जैसे शेयर एक-एक फीसदी से ज्यादा के नुकसान में थे. आज आईटी शेयरों पर प्रेशर दिख रहा है. एचसीएल टेक, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा समेत सारे प्रमुख आईटी शेयर रेड जोन में हैं. दूसरी ओर पारवग्रिड कॉरपोरेशन का शेयर सबसे ज्यादा 1.30 फीसदी के फायदे में था. टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एसबीआई जैसे बड़े शेयर भी ग्रीन जोन में थे.
ये भी पढ़ें: डीजल-पेट्रोल के दाम कम होने के बाद इन शेयरों के भाव पर होगा असर!