Share Market Opening 19 July: वैश्विक दबाव में खराब शुरुआत, 100 अंक से ज्यादा लुढ़ककर खुला सेंसेक्स
Share Market Open Today: अगले सप्ताह दूसरे दिन यानी मंगलवार 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश होने वाला है. उससे पहले इस सप्ताह का आज आखिरी कारोबारी दिन है...
Share Market Opening 19 July: वैश्विक दबाव के बीच सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को आज घरेलू बाजार ने कारोबार की खराब शुरुआत की. सुबह कारोबार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में चले गए.
सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 100 अंक से ज्यादा के नुकसान में खुला. 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स लगभग 165 अंकों की गिरावट में था और 81,180 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई निफ्टी50 लगभग 65 अंक गिरा हुआ था और 24,740 अंक से नीचे आया हुआ था.
प्री-ओपन में आई थी हल्की तेजी
बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में मामूली 43 अंक के फायदे में था और 81,350 अंक के पार था. निफ्टी भी हल्की तेजी के साथ 24,800 अंक से थोड़ा नीचे था. बाजार खुलने से पहले गिफ्ट सिटी में निफ्टी का फ्यूचर लगभग 30 अंकों की तेजी के साथ 24,840 अंक के पास था. गिफ्ट निफ्टी के ट्रेंड से पता चल रहा था कि आज बाजार सुस्त रह सकता है.
गुरुवार को बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड
इससे पहले गुरुवार को घरेलू बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया था. दिन के कारोबार में सेंसेक्स 81,587.76 अंक तक पहुंचा था, जो उसका नया ऑल टाइम हाई लेवल है. इसी तरह एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स कल के कारोबार में 24,854.80 अंक का नया ऐतिहासिक उच्च स्तर बनाने में कामयाब हुआ था.
गुरुवार का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 626.91 अंक (0.78 फीसदी) की तेजी के साथ 81,343.46 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी50 इंडेक्स 187.85 अंक (0.76 फीसदी) मजबूत होकर 24,800.85 अंक पर रहा था.
दबाव में वैश्विक शेयर बाजार
गुरुवार को अमेरिकी बाजार नुकसान के साथ बंद हुए थे. वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.29 फीसदी के नुकसान में रहा था. इसी तरह एसएंडपी500 में 0.78 फीसदी की और नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.70 फीसदी की गिरावट आई थी. एशियाई बाजार भी आज गिरे हुए हैं. जापान का निक्की 0.16 फीसदी और टॉपिक्स 0.28 फीसदी डाउन है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.93 फीसदी और कोस्डैक 0.29 फीसदी के नुकसान में है. हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयर
शुरुआती कारोबार में ज्यादातर बड़े शेयर लुढ़के हुए हैं. सुबह के सेशन में सेंसेक्स पर 20 से ज्यादा शेयर नुकसान में थे. अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा 2 फीसदी टूटा हुआ था. टाटा स्टील में डेढ़ फीसदी, टेक महिंद्रा में डेढ़ फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.30 फीसदी, पावरग्रिड कॉरपोरेशन में एक फीसदी की गिरावट थी. दूसरी ओर आईटी शेयरों से बाजार को कुछ सपोर्ट मिल रहा है. सुबह इंफोसिस लगभग ढाई फीसदी के फायदे में था. एशियन पेंट्स भी करीब डेढ़ फीसदी चढ़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर के घर खरीदारों को राहत, ऐसे मामलों में डिफॉल्ट पर बैंक नहीं करेंगे परेशान