Share Market Opening 20 September: वैश्विक सपोर्ट से 350 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स, 4 फीसदी उछला जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर
Share Market Open Today: एक दिन पहले गुरुवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बना दिया था. हालांकि बाद में बाजार उच्च स्तर से कुछ नीचे लुढ़क गया था...
Share Market Opening 20 September: वैश्विक बाजार से मिल रही मदद के दम पर घरेलू बाजार ने सप्ताह के अंतिम दिन कारोबार की फायदे में शुरुआत की. हालाकिं बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पर उच्च स्तर पर हो रही मुनाफावसूली का कुछ दबाव दिख रहा है.
सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा के फायदे में खुला. निफ्टी की शुरुआत भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी में हुई. सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स का फायदा सिमटकर 175 अंक पर आ चुका था और वह 83,370 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 80 अंक के फायदे में 25,500 अंक के पास था.
बाजार खुलने से पहले मिले ऐसे संकेत
घरेलू बाजार में कारोबार शुरू होने से पहले तेजी बरकरार रहने के संकेत मिल रहे थे. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 420 अंक के फायदे में 83,600 अंक के पार कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी लगभग 110 अंक के फायदे में 25,525 अंक के पार निकला हुआ था. बाजार खुलने से पहले सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग 35 अंक के प्रीमियम के साथ 25,525 अंक पर कारोबार कर रहा था.
कल उच्च स्तर से फिसल गया था बाजार
इससे पहले गुरुवार को घरेलू बाजार में अच्छी तेजी देखी गई थी और बाजार नए शिखर को छूने में कामयाब रहा था. कल के कारोबार में सेंसेक्स 236.57 अंक (0.29 फीसदी) की तेजी के साथ 83,184.80 अंक पर बंद हुआ था. उससे पहले इंट्राडे में सेंसेक्स ने 83,773.61 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल को छू दिया था. बाद में मुनाफावसूली का दबाव आने से बाजार उच्च स्तर से लुढ़क गया था.
निफ्टी50 इंडेक्स ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
एनएसई के निफ्टी50 इंडेक्स में भी कल अच्छी तेजी आई थी. निफ्टी50 कारोबार समाप्त होने के बाद 38.25 अंक (0.15 फीसदी) की बढ़त लेकर 25,415.95 अंक पर बंद हुआ था. दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 25,611.95 अंक का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू दिया था.
ब्याज दरों में कटौती से बाजार में रौनक
अमेरिकी बाजार में गुरुवार को तेजी आई थी और प्रमुख सूचकांक नए उच्च स्तर पर पहुंच गए थे. वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.26 फीसदी के फायदे में 42,025.19 अंक पर बंद हुआ था. डाउ जोन्स इतिहास में पहली बार 42 हजार अंक के पार बंद हुआ है. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1.7 फीसदी की और टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक में 2.51 फीसदी की शानदार तेजी आई थी. एसएंडपी500 इंडेक्स कल पहली बार 5,700 अंक के पार निकला था.
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती करने के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी दिख रही है. बाजार को फेडरल रिजर्व से 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद थी. यूएस फेड ने उम्मीद से बढ़कर कटौती की है और आगे भी कटौती करने का संकेत दिया है.
एशियाई बाजारों में भी दिख रही बहार
आज शुक्रवार को एशियाई बाजार में शानदार तेजी दिख रही है. जापान का निक्की 1.9 फीसदी की जबरदस्त तेजी में है, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 1.63 फीसदी के फायदे में कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.45 फीसदी और कोस्डैक 1.51 फीसदी चढ़ा हुआ है. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स आज तेजी में शुरुआत के संकेत दे रहा है.
शुरुआती कारोबार में बड़े शेयरों का हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ अगुवाई कर रहा है. टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयर भी 1-1 फीसदी से ज्यादा चढ़े हुए हैं. दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टाइटन जैसे शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ब्याज दर में कटौती के बाद अमेरिकी शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी पर होगा ये असर!