Share Market Opening 26 June: घरेलू शेयर बाजार पर आज शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली होने की आशंका हावी होती दिख रही है. हालांकि बाजार ने आज भी कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में की है, लेकिन बढ़त सीमित दायरे में दिख रही है.


बीएसई सेंसेक्स ने आज कारोबार की शुरुआत 35 अंक की गिरावट के साथ की. निफ्टी भी 22 अंक से ज्यादा गिरावट में खुला. हालांकि चंद मिनटों में बाजार वापस हरे निशान में पहुंच गया. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स करीब 100 अंक के फायदे में 78,150 अंक के पार था. हालांकि निफ्टी 23,720 अंक के पास लगभग स्थिर था.


रिकवरी जारी रहने के संकेत


प्री-ओपन सेशन में बाजार पर आज दबाव रहने के संकेत मिल रहे थे. बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 40 अंक के फायदे में दिख रहा था, जबकि निफ्टी लगभग फ्लैट था. वहीं दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी लगभग 30 अंक के नुकसान के साथ 23,700 अंक के पास आया हुआ था.


एक दिन पहले बनाया ये रिकॉर्ड


इससे पहले मंगलवार को बाजार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर तक गया था. मंगलवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 712.45 अंक (0.92 फीसदी) की शानदार छलांग लगाकर 78,053.52 अंक पर बंद हुआ था. यह पहली बार हुआ है, जब सेंसेक्स 78 हजार अंक के पार बंद हुआ है. उससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,164.71 अंक का नया ऑल टाइम हाई भी बनाया था.


वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स मंगलवार को 183.45 अंक (0.78 फीसदी) मजबूत होकर 23,721.30 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान निफ्टी50 इंडेक्स 23,754.15 अंक तक पहुंचा था, जो अब उसका नया सर्वकालिक उच्च स्तर है.


विदेशी बाजारों में मिला-जुला रुख


आज एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है. जापान का निक्की 0.26 फीसदी के फायदे में है, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.38 फीसदी गिरा हुआ है. टॉपिक्स इंडेक्स भी 0.17 फीसदी डाउन चल रहा है. वहीं कोस्डैक 0.38 फीसदी मजबूत है. हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में शुरुआत के संकेत दे रहा है. इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिश्रित रहे थे. नास्डैक में जहां 1.26 फीसदी की तेजी आई थी, वहीं डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.76 फीसदी के नुकसान में रहा था. एसएंडपी500 इंडेक्स में 0.39 फीसदी की तेजी आई थी.


शुरुआती कारोबार में बड़े शेयरों का हाल


आज शुरुआती सेशन में बड़े शेयरों में लगभग आधे शेयर फायदे में हैं और आधे नुकसान में. सुबह अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा करीब डेढ़ फीसदी के फायदे में रहा. आईसीआईसीआई बैंक का शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूतथा. दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा 1 फीसदी गिरा हुआ था. आज शुरुआत कारोबार में इंफोसिस, टीसीएस जैसे आईटी शेयरों पर दबाव दिख रहा था.


ये भी पढ़ें: अडानी समूह को यकीन, गठबंधन सरकार में भी नहीं पड़ेगा निजीकरण पर कोई असर