Share Market Opening 27 March: वैश्विक स्तर पर बने दबाव के बीच घरेलू बाजार ने आज बुधवार को सतर्क शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांकों की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई.
सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स करीब 160 अंक की बढ़त लेकर 72,630 अंक से हल्का ऊपर निकला हुआ था. निफ्टी 53 अंक की तेजी के साथ 22,058 अंक पर कारोबार कर रहा था.
बाजार के शुरुआती संकेत
कारोबार शुरू होने से पहले गुजरात के गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा करीब 40 अंक नीचे 22,050 अंक के पास आया हुआ था. वहीं प्री-ओपन सेशन में घरेलू बाजार में हल्की तेजी दिख रही थी. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 222 अंक के फायदे के साथ 72,700 अंक से थोड़ा नीचे था. वहीं करीब 50 अंक की तेजी के साथ 22,050 अंक के पार निकला हुआ था.
वैश्विक बाजार का मिश्रित रुख
वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है. मंगलवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट आई थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थी. डाउ जोन्स 0.08 फीसदी गिरा था, जबकि एसएंडपी 500 में 0.28 फीसदी की गिरावट आई थी. नास्डैक 0.42 फीसदी गिरकर बंद हुआ था. आज एशियाई बाजार कुछ तेजी में दिख रहे हैं. जापान का निक्की 0.24 फीसदी और टॉपिक्स 0.4 फीसदी के फायदे में है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.1 फीसदी लुढ़का हुआ है, जबकि कोस्डैक स्थिर है. हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में शुरुआत के संकेत दे रहा है.
मंगलवार को आई इतनी गिरावट
इससे पहले छुट्टियों के बाद मंगलवार को खुले बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को घरेलू शेयर बाजार होली के त्योहार के चलते बंद था. मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 361.64 अंक (0.50 फीसदी) के नुकसान के साथ 72,470.30 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 92.05 अंक (0.42 फीसदी) लुढ़ककर 22,004.70 अंक पर आ गया.
बस एक दिन का कारोबार बाकी
शेयर बाजार के लिए यह चालू वित्त वर्ष का आखिरी सप्ताह चल रहा है. आज के बाद शेयर बाजार में इस वित्त वर्ष में सिर्फ एक दिन का कारोबार होगा. शुक्रवार 29 मार्च को बाजार गुड फ्राइडे के चलते बंद रहेगा. उसके बाद शनिवार और रविवार पर सप्ताहांत की छुट्टी होगी. सोमवार से महीना बदल जाएगा और उसके साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी.
बड़ी कंपनियों के शेयरों का हाल
शुरुआती कारोबार में ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में दिख रहे थे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 शेयर फायदे में थे, जबकि 9 लाल निशान में. मारुति सुजुकी का शेयर सबसे ज्यादा 1.27 फीसदी के फायदे में था. रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी में था. दूसरी ओर विप्रो सबसे ज्यादा 0.53 फीसदी के नुकसान में था.
ये भी पढ़ें: अडानी पावर को सीसीआई ने दी हरी झंडी, साफ हुई इस नए सौदे की राह