Share Market Opening 31 May: जीडीपी डेटा से पहले बाजार में लौटी हरियाली, खुलते ही 450 अंक चढ़ा सेंसेक्स
Share Market Open Today: घरेलू शेयर बाजार बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट का शिकार हो रहा था. हालांकि आज अर्थव्यवस्था के आंकड़ों से पहले बाजार में हरियाली दिख रही है...
Share Market Opening 31 May: चौथी तिमाही के आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले आज शुक्रवार को बाजार में माहौल अच्छा दिख रहा है. लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद आज सप्ताह के अंतिम दिन बाजार ने कारोबार की अच्छी शुरुआत की. कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स लगभग 350 अंक के फायदे में चला गया.
सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा के फायदे में खुला. शुरुआती सेशन में बाजार मजबूत दिख रहा है और आज रिकवरी के अच्छे संकेत मिल रहे हैं. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स लगभग 450 अंक के फायदे के साथ 74,440 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी लगभग 125 अंक की मजबूती लेकर 22,615 अंक के पास पहुंच गया था.
पहले से मिल रहे थे अच्छे संकेत
प्री-ओपन सेशन में घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. बाजार खुलने से पहले के सेशन में बीएसई सेंसेक्स करीब 325 अंक मजबूत था और 74,200 अंक के पार निकला हुआ था. एनएसई निफ्टी भी करीब 80 अंक के फायदे में था. उससे पहले गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग 70 अंकों के फायदे के साथ 22,700 अंक के पास ट्रेड कर रहा था. इस तरह बाजार की अच्छी शुरुआत के संकेत मिल रहे थे.
कल आई थी इतनी बड़ी गिरावट
इससे पहले गुरुवार को बाजार लगातार 5वें दिन नुकसान में रहा था. गुरुवार को मंथली एक्सपायरी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 1-1 फीसदी की गिरावट आई थी. बीएसई सेंसेक्स 617.30 अंक (0.83 फीसदी) गिरकर 73,885.60 अंक पर रहा था. निफ्टी 50 इंडेक्स 216.05 अंक (0.95 फीसदी) के नुकसान में 22,488.65 अंक पर बंद हुआ था.
आज आएंगे चौथी तिमाही के आंकड़े
बाजार में आज शानदार रिकवरी ऐसे समय आई है, जब मार्च तिमाही के आर्थिक आंकड़े जारी होने वाले हैं. आज दिन में पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 के तीन महीनों के लिए भारत की अर्थव्यवस्था के आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाएंगे. रिजर्व बैंक समेत तमाम एनालिस्ट मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
शुरुआती सेशन में बड़े शेयरों का हाल
आज शुरुआती कुछ मिनटों के कारोबार में बाजार के बड़े शेयरों का हाल बढ़िया दिख रहा है. सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 4 शेयर ही नुकसान में ट्रेड कर रहे थे, जबकि 26 शेयर फायदे में थे. इंफोसिस, मारुति सुजुकी और भारती एयरटेल जैसे शेयर नुकसान में थे. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा 2 फीसदी मजबूत था. एलएंटी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सन फार्मा, टाटा मोटर्स जैसे शेयर अच्छे फायदे में थे.
ये भी पढ़ें: आने वाला है हीरो का नया आईपीओ, शेयर बाजार में बन जाएगा ऐसा रिकॉर्ड!