Share Market Opening 5 July: बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू बाजार ने कारोबार की खराब शुरुआत की. एक दिन पहले नया रिकॉर्ड बनाने के बाद आज जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़क गया और 80 हजार अंक के ऐतिहासिक स्तर से नीचे आ गया.


सुबह 9 बजकर 20 मिनट तक बाजार की गिरावट और बढ़ चुकी थी. बीएसई सेंसेक्स 460 अंक लुढ़ककर 79,590 अंक तक गिर चुका था. वहीं निफ्टी50 इंडेक्स 115 अंक के नुकसान के साथ 24,185 अंक के पास कारोबार कर रहा था.


आज बाजार पर दबाव रहने के संकेत


बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में 300 अंक से ज्यादा लुढ़का हुआ था और 80 हजार अंक के स्तर से फिसलकर 79,750 अंक के पास आया हुआ था. निफ्टी लगभग 90 अंक लुढ़ककर 24,215 अंक के नीचे था. बाजार खुलने से पहले गिफ्ट सिटी में निफ्टी का फ्यूचर लगभग 17 अंकों की गिरावट के साथ 24,360 अंक के पास था. गिफ्ट निफ्टी पहले से ही आज कारोबार सुस्त रहने के संकेत दे रहा था.


गुरुवार को बाजार ने बनाया ये रिकॉर्ड


घरेलू बाजार इन दिनों हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. इसी सप्ताह बीएसई सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 80 हजार अंक को पार करने में कामयाब हुआ. उसके बाद गुरुवार को पहली बार सेंसेक्स 80 हजार अंक के ऊपर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,392.64 अंक का नया ऑलटाइम हाई बनाया. बाद में इंडेक्स 62.88 अंक (0.079 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 80,049.67 अंक पर बंद हुआ.


निफ्टी का भी नया ऑलटाइम हाई


इसी तरह निफ्टी ने कल के कारोबार में 24,401 अंक का नया ऑलटाइम हाई बनाया. बाद में निफ्टी50 इंडेक्स की बढ़त कुछ सीमित हुई और वह 15.65 अंक (0.064 फीसदी) की मामूली बढ़त के साथ 24,302.15 अंक पर बंद हुआ.


वैश्विक बाजारों में बनी हुई है तेजी


वैश्विक बाजार में अभी भी तेजी बरकरार है. गुरुवार को अमेरिकी बाजार में कारोबार नहीं हुआ. अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस की सार्वजनिक छुट्अी के कारण वॉल स्ट्रीट पर कारोबार बंद रहा. आज एशियाई बाजार मजबूत बने हुए हैं. शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.46 फीसदी के फायदे में है, जबकि टॉपिक्स 0.06 फीसदी की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.45 फीसदी और कोस्डैक 0.25 फीसदी के फायदे में है. हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में शुरुआत के संकेत दे रहा है.


बैंकिंग शेयरों में हो रही बिकवाली


शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर दबाव में हैं. सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक शुरुआती सेशन में सबसे ज्यादा करीब 3 फीसदी टूटा हुआ था. बीएसई पर बैंकेक्स 0.54 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज 0.62 फीसदी गिरा हुआ था. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील जैसे शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरे हुए थे.


ये भी पढ़ें: आईपीओ लाने की तैयारी में भारत की पहली यूनिकॉर्न कंपनी, 3 साल बाद बना नया प्लान