Share Market Opening 6 June: घरेलू शेयर बाजार में दो दिन पहले चुनावी परिणाम वाले दिन आई भयंकर गिरावट के बाद लगातार रिकवरी दिख रही है. आज गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन अच्छी रिकवरी की राह पर दिख रहा है.


बीएसई सेंसेक्स ने आज कारोबार की शुरुआत 370 अंक की तेजी के साथ की. निफ्टी भी 0.50 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर खुला. हालांकि बाद में बाजार की तेजी थोड़ी कम हुई. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स करीब 300 अंक के फायदे में 74,680 अंक के पार था. निफ्टी लगभग 75 अंक के फायदे में 66,700 अंक के पास था.


रिकवरी जारी रहने के संकेत


प्री-ओपन सेशन में बाजार की रिकवरी जारी रहने के संकेत मिल रहे थे. बाजार खुलने से पहले के सेशन में बीएसई सेंसेक्स लगभग 700 अंक चढ़ा हुआ था और 75 हजार अंक के पार निकला हुआ था. निफ्टी भी लगभग 180 अंक की तेजी में 22,800 अंक के करीब था. वहीं दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी लगभग 100 अंक के प्रीमियम के साथ 22,680 अंक के पार था.


कल इतना उछला था बाजार


इससे पहले चुनाव परिणाम के एक दिन बाद बाजार ने शानदार रिकवरी की. बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 2,303.20 अंक (3.20 फीसदी) की शानदार रिकवरी के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 735.85 अंक (3.36 फीसदी) की बड़ी छलांग लगाकर 22,620.35 अंक पर रहा.


उम्मीद से कमतर रिजल्ट ने किया निराश


उससे पहले चुनाव परिणाम वाले दिन मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. मंगलवार 4 जून को कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 8 फीसदी तक की गिरावट आई थी. बाद में बाजार नुकसान की हल्की भरपाई कर बंद हुआ था. उस दिन सेंसेक्स में 4,389.73 अंक (5.74 फीसदी) की जबरदस्त गिरावट आई थी और बाजार 72,079.05 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 1,379.40 अं (5.93 फीसदी) गिरकर 21,884.50 अंक पर रहा था.


मोदी सरकार की उम्मीद से सपोर्ट


बाजार को मोदी सरकार की आराम से वापसी की उम्मीद थी. हालांकि चुनाव परिणाम में भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिल पाया. इससे नर्वस बाजार रिजल्ट के दिन लुढ़कते चला गया. हालांकि भाजपा गठबंधन आराम से सरकार बनाने की स्थिति में है. इससे बाजार को सपोर्ट मिला. निवेशकों की बॉटम फिशिंग यानी निचले स्तर पर अच्छे शेयरों की खरीद से भी बाजार को उबरने में मदद मिली.


शुरुआती कारोबार में बड़े शेयर


आज शुरुआती सेशन में बड़े शेयरों में भी रिकवरी दिख रही है. सेंसेक्स के 30 में से 20 से ज्यादा शेयर हरे निशान में खुले. शुरुआती सेशन में एनटीपीसी सबसे ज्यादा 3.75 फीसदी की तेजी के साथ रिकवरी की अगुवाई कर रहा था. एसबीआई, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड कॉरपोरेशन जैसे शेयर भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी में थे. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर लगभग 3 फीसदी गिरा हुआ था. नेस्ले इंडिया और सन फार्मा भी 1-1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में थे.


ये भी पढ़ें: 3 ट्रिलियन से ज्यादा हुआ एमकैप, एप्पल से भी बड़ी कंपनी बन गई एनविडिया