Share Market Today: लगातार तेजी के बाद लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 46 हजार के नीचे
Stock Market News 10 December 2020: गुरुवार 10 दिसंबर को शेयर बाजार की शुरुआत निगेटिव रही. गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है. गुरुवार को शेयर बाजर की ओपनिंग 46 हजार के स्तर के नीचे हुई.
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है. शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है और सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 46 हजार के स्तर को भी पार कर चुका है. बुधवार को शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा. हालांकि गुरुवार 10 दिसंबर को शेयर बाजार की शुरुआत निगेटिव रही. गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है. गुरुवार को शेयर बाजर की ओपनिंग 46 हजार के स्तर के नीचे हुई.
गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 45999.42 के स्तर पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 13488.50 के स्तर पर खुली. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी, फार्मा और ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा बाकी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दिए, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है.
गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में ही शेयर बाजर पर बिकवाली हावी देखने को मिली है. सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा गिरा तो वहीं निफ्टी भी करीब 100 अंकों से ज्यादा लुढक गई. आज टॉप गेनर्स में मारुति, नेसले, टाइटन और डीवीस लैब्स के शेयर देखने को मिल रहे हैं. वहीं टॉप लुजर्स में यूपीएल, टाटा मोटर्स, आईओसी और गेल के शेयर देखे जा रहे हैं.
बुधवार को दिखी बंपर तेजी
बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 46 हजार के पार बंद हुआ तो वहीं निफ्टी ने भी 13500 के स्तर के ऊपर क्लोजिंग दी. बाजार में लगातार रिकॉर्ड तेजी जारी है. बुधवार को शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 494.99 अंक ऊपर 46,103.50 पर और निफ्टी 136.15 अंक ऊपर 13,529.10 पर बंद हुआ. क्लोजिंग के लिहाज से दोनों इंडेक्स का यह हाइएस्ट लेवल है.
यह भी पढ़ें: Stock Market Updates: शेयर बाजार में बंपर तेजी, इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 46000 के पार शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले इन बातों को जरूर जान लें