Share Market : सेंसेक्स 139 अंक, निफ्टी 35.55 अंक की बढ़त के साथ बंद
Stock Market News 11 December 2020: गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला टूट गया. वहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. वहीं सेंसेक्स 139 अंक, निफ्टी 35.55 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में बीते पांच सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया. विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली और गुरुवार को लाल निशान पर भारतीय शेयर बाजार बंद हुआ. वहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला है. शुक्रवार को एक बार फिर से शेयर बाजार 46000 अंकों के पार पहुंचा है. शुक्रवार को सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 46060.32 अंक पर खुला है. वहीं निफ्टी 34 अंक के उछाल के साथ 13512.30 अंक पर खुला. शेयर बाजार के जानकार बताते हैं कि भारतीय शेयर बाजार में आगे बढ़िया तेजी देखने को मिल सकती है. आने वाले दिनों में अच्छे संकेतों के कारण बाजार के फिर से अपने हाई लेवल की तरफ बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि बिकवाली भी आगे बनी रह सकती है. शेयर मार्केट के लाइव अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें....
LIVE UPDATES:
4:00 PM: विदेशी निवेशकों के लगातार पूंजी प्रवाह के बीच शेयर बाजार आज तेजी के रुख के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 139 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 46,309.63 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच गया. अंत में 139.13 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,099.01 अंक पर बंद हआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.55 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,513.85 अंक पर रहा. कारोबार के दौरान इसने 13,579.35 अंक के उच्च स्तर को छुआ.
3.00 PM: शेयर बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ गई है. बाजार एक बार फिर से हरे निशान में कारोबार करने लगा है. इसके साथ ही सेंसेक्स 46 हजार के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है.
2.16 PM: एक बढ़िया तेजी के बाद अचानक से अब शेयर बाजार में बिकवाली हावी होती दिखाई दे रही है. भारतीय शेयर बाजार लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहा है और सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूट चुका है. वहीं निफ्टी में भी 60 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.
1.50 PM: रिलायंस, यूपीएल, ओएनजीसी और एडीएफसी बैंक के शेयर काफी एक्टिव बने हुए हैं.
1.47 PM: फार्मा और आईटी के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है.
1.46 PM: कोलइंडिया के शेयर में भी उछाल देखने को मिल रहा है.
1.45 PM: सरकारी बैंक और मीडिया शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है.
1.40 PM: बैंक निफ्टी में तेजी बनी हुई है. मिडकैप इंडेक्स भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. मेटल शेयरों में खरीद हो रही है.
11.42 AM: स्टील से जुड़े शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. टाटा स्टील, सेल बड़े उछाल के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
11.41 AM: रिलायंस के शेयरों में तेजी बनी हुई है. रिलायंस करीब 20 रुपये की तेजी के साथ 2027 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
11.40 AM: सेंसेक्स करीब 185 अंक तेजी पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी करीब 55 अंक तेज है.
10.26 AM: पिछले कई दिनों से बनी तेजी के बाद आज येस बैंक के शेयर में दबाव बना हुआ है. येस बैंक का शेयर लाल निशान पर 20 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.
10. 25 AM: गैस और एफएमसीजी के शेयरों में आज बंपर तेजी देखने को मिल रही है.
10.20 AM: सेंसेक्स 325 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 90 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
9.31 AM: शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर पर दबाव बना हुआ है और लाल रंग के निशान में कारोबार कर रहा है. अन्य सेक्टर हरे निशान पर बने हुए हैं.
9.30 AM: टॉप लुजर्स में इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स, आइशर मोटर्स और डीवीस लैब्स के शेयर बने हुए हैं.
9.28 AM: टॉप गेनर्स में ओएनजीसी, गेल, आईओसी और यूपीएल के शेयर बने हुए हैं.
9.23 AM: सेंसेक्स करीब 225 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी करीब 65 अंकों की तेजी के साथ बना हुआ है.
9.15 AM: सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 46060.32 अंक पर खुला है. निफ्टी 34 अंक के उछाल के साथ 13512.30 अंक पर खुला.
9.08 AM: भारतीय शेयर बाजार ने प्री-ओपनिंग में बढ़त दर्ज की है. पी-ओपनिंग में सेंसेक्स 103.66 अंक तेज और निफ्टी में 34 अंक की तेजी देखने को मिली है. वहीं SGX NIFTY में भी बढ़त देखने को मिली है.
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ बाजार
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला टूट गया. कारोबारियों के बीच मुनाफा वसूली का दौर चलने से बैंक और आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट रही. कारोबारियों के मुताबिक अन्य एशियाई शेयर बाजारों के नरम रुख और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर रहने से भी निवेशकों पर दबाव रहा. गुरुवार को सेंसेक्स 143.62 अंक (0.31%) गिरकर 45,959.88 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सूचकांक निफ्टी में पिछले सात दिन की बढ़त थम गयी. यह 50.80 अंक (0.38%) गिरकर 13,478.30 अंक पर बंद हुआ.
ब्रेक्जिट को लेकर जारी बातचीत पर निगाह
दरअसल, यूरोपीय बाजारों में निवेशकों का रुख सावधानी भरा है. वह लगातार ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्जिट को लेकर जारी बातचीत पर निगाह बनाए हुए हैं. वहीं उन्हें यूरोपीय सेंट्रल बैंक के नीतिगत निर्णय का भी इंतजार है. कमजोर वैश्विक संकेतों और अलग-अलग सेक्टर में मुनाफा वसूली के साथ ही सरकारी बैंकों, बैंकों, छोटी और मझली कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट का रुख रहा. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.76 प्रतिशत बढ़कर 49.23 डॉलर प्रति बैरल रहा.
यह भी पढ़ें: Stock Market Updates: शेयर बाजार में बंपर तेजी, इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 46000 के पार शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले इन बातों को जरूर जान लें