नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला इस कदर बना हुआ है कि मार्केट विशेषज्ञ भी इस तेजी के आगे हैरान हैं. शेयर बाजार ने बीते दशकों में कई बार तेजी देखी लेकिन वर्तमान में जारी तेजी अकल्पनीय थी. वहीं आज सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से अपना ऑल टाइम हाई बनाया.
सेंसेक्स ने आज जहां 51000 का स्तर पार कर दिया तो वहीं निफ्टी भी 15000 के स्तर को पार कर गई. सेंसेक्स आज पहली बार 51031.39 के अंक पर खुला तो वहीं सेंसेक्स ने आज 51073.27 का ऑल टाइम हाई बनाया. हालांकि सेंसेक्स का क्लोजिंग भाव 51 हजार के पार नहीं हो सका और 50731.63 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी बनी हुई है. निफ्टी आज 14952.60 के स्तर पर खुली और 15014.65 का ऑल टाइम हाई बना दिया. हालांकि निफ्टी भी 15 हजार के स्तर के ऊपर क्लोजिंग नहीं दे सकी और निफ्टी 14924.25 के स्तर पर बंद हुई.
किनमें दिखी तेजी-मंदी?
वहीं बाजार में आज पीएसयू बैंक, फाइनेंस, मेटल, फार्मा सेक्टर में खरीद देखने को मिली. इसके अलावा प्राइवेट बैंक, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा, आईटी इंंडेक्स में गिरावट देखी गई. वहीं पिछले कई दिनों से एसबीआई का स्टॉक लोगों की नजरों में बना हुआ है. एसबीआई में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और नया 52 वीक हाई भी बना चुका है. आज एसबीआई ने 408.35 रुपये का हाई बनाया.
वहीं शेयर बाजार में पिछले कई महीनों से ये तेजी बनी हुई है. थोड़े करेक्शन के बाद बाजार फिर नए रिकॉर्ड की तरफ जाता हुआ दिखाई देता है. बजट के बाद बाजार से और अधिक उम्मीदें जगी है, ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि आने वाले वक्त में बाजार और भी नए स्तर छूएगा या यहां से गिरावट देखने को मिलेगी.