Share Market Opening 10 July: सेंसेक्स-निफ्टी की मजबूत शुरुआत, खुलते ही 3 फीसदी चढ़े रिलायंस के शेयर
Share Market Open Today: पिछले सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार ने फिर से नये उच्च स्तर का रिकॉर्ड बना दिया था. हालांकि अंतिम दिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों नुकसान में बंद हुए थे...
Share Market Opening on 10 July: पिछले सप्ताह के दौरान नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाने के बाद बाजार ने नए सप्ताह की भी अच्छी शुरुआत की है. शुरुआती रुझानों से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि आज दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में तेजी का ट्रेंड देखने को मिल सकता है.
शुक्रवार को आई थी गिरावट
इससे पहले शुक्रवार को दोनों सूचकांक नुकसान में बंद हुए थे. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 0.90 फीसदी के नुकसान के साथ 65,300 अंक से नीचे आकर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी करीब 165 अंक की गिरावट के साथ 19,332 अंक के पास बंद हुआ था. पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने उच्च स्तर का नया रिकॉर्ड बना दिया था.
प्री-ओपन सेशन का हाल
सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में घरेलू बाजार ने प्री-ओपन सेशन में फायदे के साथ शुरुआत की. गुजरात के गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) सुबह लगभग 0.07 फीसदी के मामूली नुकसान में कारोबार कर रहा था. वहीं प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की बढ़त में था. निफ्टी भी करीब 70 अंक की तेजी दिखा रहा था.
शुरुआती कारोबार से फायदा
सुबह 09:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तब बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 220 अंक की तेजी के साथ 65,500 अंक के पास पहुंच चुका था. वहीं निफ्टी 60 अंक से ज्यादा के फायदे के साथ 19,400 अंक के पास कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार के रुझान बता रहे हैं कि घरेलू शेयर बाजार आज भी तेजी दिखा सकते हैं.
अमेरिकी बाजार पर दबाव
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखी गई थी. जून महीने के रोजगार के आंकड़े आने के बाद बाजार में माहौल नकारात्मक हो गया था. उसके चलते वॉल स्ट्रीट में निराशा देखने को मिली थी. शुक्रवार को नास्डैक में 0.13 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.29 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.55 फीसदी के नुकसान में बंद हुआ था.
एशियाई बाजारों में ऐसा ट्रेंड
आज सोमवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला ट्रेंड दिख रहा है. सप्ताह के पहले दिन जापान का निक्की इंडेक्स 0.87 फीसदी के नुकसान में है, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.61 फीसदी गिरा हुआ है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.26 के फायदे में है, लेकिन कोस्डैक 0.36 फीसदी के नुकसान में है. चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.38 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 1.57 फीसदी की तेजी दिख रही है.
सेंसेक्स की कंपनियों की शुरुआत
शुरुआती कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स की ज्यादातर कंपनियों के शेयर फायदे में हैं. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में थे, जबकि 14 कंपनियों के शेयरों ने नुकसान में कारोबार की शुरुआत की थी. आज के शुरुआती कारोबार में नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयर तेजी में हैं. दूसरी ओर एचसीएल टेक, पावरग्रिड, टाइटन जैसे शेयर नुकसान में हैं.
ये भी पढ़ें: धागा बनाने वाली कंपनी ने खोल दिए सारे धागे, सिर्फ 10 हजार रुपये से बनाया 4 लाख