Share Market Opening on 11 October: घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को कारोबार की शानदार शुरुआत की है. शुरुआती सेशन में दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अच्छी-खासी तेजी में हैं. शुरुआत रुझान बता रहे हैं कि आज बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती में रह सकता है.
सुबह 9:15 पर सेंसेक्स करीब 250 अंक की तेजी के साथ खुला था. सुबह के 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 365 अंक से ज्यादा की मजबूती के साथ 66,450 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 100 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 19,800 अंक के पास पहुंच गया था.
प्री-ओपन सेशन के संकेत
बाजार आज प्री-ओपन सेशन से ही मजबूत बना हुआ है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में करीब 300 अंक की मजबूती में था, जबकि निफ्टी करीब 80 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. गिफ्टी सिटी में निफ्टी का वायदा भी सुबह में ग्रीन जोन में था. इसतरह संकेत मिल रहे थे कि आज बुधवार को दूसरे दिन भी बाजार में मजबूती का ट्रेंड बरकरार रह सकता है.
मंगलवार को लौटी तेजी
इससे पहले मंगलवार को वैश्विक बाजारों के सपोर्ट से घरेलू बाजार में भी तेजी आई थी. कल सेंसेक्स करीब 500 अंक के फायदे में रहा था. उससे पहले बाजार ने सोमवार को सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ की थी. सप्ताहांत पर इजरायल और फिलिस्तीन का युद्ध शुरू होने के बाद सोमवार को पहली बार बाजार में कारोबार हुआ था और सप्ताह के पहले दिन भू-राजनीतिक तनाव की चिंता बाजार पर हावी रही थी.
वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख
वैश्विक बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. मंगलवार को अमेरिकी बाजार फायदे में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.40 फीसदी की तेजी रही थी. वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.58 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.52 फीसदी की रैली आई थी. आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी मजबूत बने हुए हैं. जापान का निक्की 0.54 फीसदी के फायदे में है. हांगकांग का हैंगसेंग करीब 1.50 फीसदी की तेजी में कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में बड़े शेयर
आज के कारोबार में सभी बड़े शेयरों की शुरुआत अच्छी रही है. शुरुआती सेशन में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर बढ़त में हैं. आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और इंफोसिस जैसे शेयर बाजार की बढ़त की अगुवाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हर साल मिल रही थी 3 करोड़ की सैलरी, फिर भी इस युवा ने छोड़ी फेसबुक की नौकरी, ये रहा कारण