Share Market Opening on 12 May: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू बाजार ने कारोबार की गिरावट के साथ शुरुआत की. दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने कारोबार शुरू होते ही गोता लगा दिया.


प्री-ओपन से प्रेशर हावी


घरेलू शेयर बाजार आज का कारोबार शुरू होने के पहले से ही गिरावट के संकेत दिखा रहा था. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह नुकसान में कारोबार कर रहा था और. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज खराब शुरुआत कर सकता है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रो-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में गिरे हुए थे. सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स करीब 150 अंक के नुकसान में था.


ऐसी हुई कारोबार की शुरुआत


सुबह 09:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स नुकसान में चला गया. शुरुआती कारोबार में यह करीब 250 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 61,650 अंक के नीचे आ गया. निफ्टी करीब 50 अंक कमजोर होकर 18,220 अंक के पास कारोबार कर रहा था. आज के कारोबार में घरेलू बाजार में गिरावट बनी रहने की आशंका है.


वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख


वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है. गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.66 फीसदी की गिरावट आई थी, तो एसएंडपी 500 में 0.17 फीसदी की गिरावट देखी गई थी, वहीं टेक फोकस्ड नासडैक कंपोजिट इंडेक्स 0.18 फीसदी के फायदे में रहा था. आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में भी ऐसा ही ट्रेंड दिख रहा है.


नुकसान में हैं सेंसेक्स की कंपनियां


शुरुआती कारोबार की बात करें तो बड़ी कंपनियों के शेयरों में ठीक-ठाक गिरावट दिख रही है. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स की 30 में से महज 6 कंपनियों के शेयर हने निशान में थे. शुरुआती कारोबार में 24 कंपनियों के शेयर नुकसान में थे. आईटी और बैंकिंग शेयर आज नुकसान में हैं. आज सुप्रीम कोर्ट में अडानी समूह को लेकर चल रही सेबी की जांच के बारे में सुनवाई होने वाली है.


ये भी पढ़ें: महंगा हुआ ब्याज फिर भी तेजी से बढ़े होम लोन के दावेदार, पिछले साल हुई इतनी वृद्धि