Share Market Opening on 13 April: वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की है. दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में खुलते ही गिरावट दर्ज की गई है.
सेशन शुरू होने के पहले से दबाव
घरेलू शेयर बाजार आज का कारोबार शुरू होने के पहले से ही दबाव में थे. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह करीब 22 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट में था. यह आज आज घरेलू शेयर बाजार की खराब शुरुआत का इशारा था. वहीं बाजार में उथल-पुथल का बैरोमीटर इंडिया विक्स 2.42 फीसदी चढ़ा हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रो-ओपन सेशन (Pre-Open Session) के दौरान नुकसान में थे. सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स करीब 30 अंक गिरा हुआ था, जबकि निफ्टी भी नुकसान में था.
ऐसा रहा शुरुआती कारोबार
दोनों प्रमुख सूचकांकों ने आज कारोबार की शुरुआत नुकसान के साथ की. सुबह 09:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 130 अंक के नुकसान के साथ 60,250 अंक के पास आ गया. वहीं निफ्टी ने 20 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की. आज के कारोबार में घरेलू बाजार के ऊपर दबाव बने रहने की आशंका है.
वैश्विक बाजार में भी गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.11 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.41 फीसदी और टेक फोकस्ड नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.85 फीसदी की गिरावट आई थी. एशियाई बाजारों में भी आज यही ट्रेंड दिख रहा है. आज के कारोबार में एशियाई बाजार गिरे हुए हैं. जापान का टॉपिक्स इंडेक्स दिन के कारोबार में गिरा हुआ है. हांगकांग का हैंगसेंग 0.63 फीसदी की गिरावट में है.
इन कंपनियों पर रहेंगी नजरें
आज के कारोबार में टीसीएस, इंफोसिस, वेदांता और ब्रिटानिया जैसे शेयरों पर निवेशकों की निगाहें होंगी. सबसे बड़ी आईटी कंपनी और शेयर बाजार की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी टीसीएस ने बुधवार को परिणाम जारी किया था. इसके साथ ही बड़ी कंपनियों के अर्निंग सीजन की शुरुआत की है. आज दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का रिजल्ट सामने आने वाला है.
सेंसेक्स का शुरुआती रुझान
शुरुआती कारोबार की बात करें तो कई बड़ी कंपनियों के शेयर गिरावट में हैं. सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियों के शेयर लाल निशान में हैं. टेक, बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में है. वहीं टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो जैसी आईटी कंपनियां शुरुआती कारोबार में 1-1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में हैं.
ये भी पढ़ें: आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की नई स्कीम, इन इन्वेस्टर्स का रखा खास ध्यान