Share Market Opening on 13 October: घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को कारोबार की खराब शुरुआत की. बाजार में कारोबार की शुरुआत होते ही दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़क गए. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है.


सेंसेक्स ने करीब 360 अंक के नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की. हालांकि चंद मिनटों के कारोबार में बाजार ने गिरावट को थामने का प्रयास दिखाया. सुबह के 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स करीब 315 अंक के घाटे के साथ 66,100 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी करीब 80 अंक गिरकर 19,715 अंक के पास था.


घरेलू बाजार पर आज प्री-ओपन सेशन से दबाव बना हुआ है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 375 अंक के घाटे में था, जबकि निफ्टी करीब 140 अंक लुढ़ककर कारोबार कर रहा था. गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग स्थिर था. इससे संकेत मिल रहा था कि बाजार पर आज कल की तुलना में ज्यादा प्रेशर दिख सकता है और लगातार दूसरे दिन बाजार घाटे में जा सकता है.


दो दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक


इससे पहले गुरुवार को बाजार की लगातार दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया था. सेंसेक्स करीब 65 अंक के नुकसान में 66,400 अंक के पास बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 19,800 अंक से नीचे गिरकर बंद हुआ था. उससे पहले लगातार दो दिनों मंगलवार और बुधवार को बाजार तेजी में रहा था, जबकि सप्ताह के पहले दिन बाजार को घाटा उठाना पड़ा था.


वैश्विक बाजार में बड़ी गिरावट


वैश्विक बाजार में गिरावट का रुख दिख रहा है. गुरुवार को अमेरिकी बाजार नुकसान में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.51 फीसदी की गिरावट रही थी. वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.63 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.62 फीसदी की गिरावट आई थी. आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी नुकसान में हैं. जापान का निक्की 0.42 फीसदी गिरा हुआ है. हांगकांग का हैंगसेंग करीब 2 फीसदी की बड़ी गिरावट में है.


आईटी शेयरों से बाजार पर दबाव


शुरुआती कारोबार में दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का शेयर सबसे ज्यादा गिरा हुआ है. इसमें 2.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिख रही है. विप्रो करीब डेढ़ फीसदी डाउन है. टेक महिंद्रा भी एक फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. उम्मीद से कमतर प्रदर्शन के चलते आईटी शेयरों पर आज दबाव दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक करीब 2.50 फीसदी मजबूत है. सबसे बड़ी आईी कंपनी टीसीएस भी हल्की तेजी में है.


ये भी पढ़ें: टॉप-3 आईटी कंपनियों में गई हजारों लोगों की नौकरियां, पिछले छह महीने से बिगड़ा हुआ है हाल