Share Market Opening on 14 September: घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को कारोबार की शुरुआत नए इतिहास के साथ की. बाजार में कारोबार शुरू होते ही दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अपने नए लाइफाटाइम हाई लेवल पर पहुंच गए.


इस स्तर पर हुई शुरुआत


बीएसई सेंसेक्स ओपन होते ही 200 अंक से ज्यादा की छलांग लगाकर 67,693.88 अंक के पास पहुंच गया. सेंसेक्स बढ़त के साथ 67,627.03 अंक पर खुला और चंद मिनटों में ही उसने नई ऊंचाई हासिल कर ली. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 67,466.99 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने भी तेजी के साथ 20,127.95 अंक पर खुलकर कारोबार की शुरुआत की. कुछ ही देर में निफ्टी ने भी 20,127.95 अंक का नया ऐतिहासिक उच्च स्तर छू दिया.


प्री-ओपन से बनी है मजबूती


प्री-ओपन सेशन में घरेलू बाजार मजबूत शुरुआत के संकेत दे रहे थे. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 160 अंक की बढ़त लेकर 67,630 अंक के पास था, जबकि निफ्टी करीब 60 अंक मजबूत होकर 20,130 अंक के पास था.


निफ्टी ने कल बनाया ये रिकॉर्ड


इससे एक दिन पहले बाजार में अच्छी तेजी रही थी और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया था. बुधवार के कारोबार में निफ्टी पहली बार 20 हजार अंक के स्तर के पार बंद हुआ था. निफ्टी इसी सप्ताह पहली बार 20 हजार अंक के पार निकलने में सफल हुआ है. बुधवार को निफ्टी 20,070 अंक पर बंद हुआ था.


वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेत


बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. नास्डैक में जहां 0.29 फीसदी की तेजी रही थी, वहीं डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 70 अंक से ज्यादा लुढ़क गया था. एसएंडपी 500 में 0.13 फीसदी की हल्की तेजी आई थी.


गुरुवार को एशियाई बाजार भी मिश्रित रुख दिखा रहे हैं. दिन के कारोबार में जापान का निक्की 230 अंक से ज्यादा की मजबूती में था, जबकि दूसरी ओर चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45 फीसदी और हांगकांग का हैंगसेंग 0.09 फीसदी लुढ़का हुआ था.


बड़े शेयरों में शुरुआत से तेजी


बड़ी कंपनियों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में लगभग सारे शेयर ग्रीन जोन में थे. टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा करीब 2 फीसदी चढ़ा हुआ था. टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और विप्रो जैसे शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी थी. वहीं एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयर मामूली नुकसान में कारोबार कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: ये कंपनी दे रही है 10 लाख रुपये का ईनाम, आपको बस करना होगा ये एक छोटा काम