Share Market Opening on 15 June: वैश्विक बाजारों पर बने दबाव के बीच आज गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने लगभग स्थिर शुरुआत की. बाजार खुलने पर दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) लगभग स्थिर रहे. आज के कारोबार में घरेलू बाजार में नरमी रहने की आशंका है.
प्री-ओपन में हल्की गिरावट
सप्ताह के चौथे दिन घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन में गिरा हुआ था. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह लगभग स्थिर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज नरम शुरुआत कर सकता है. वहीं प्री-ओन सेशन में सेंसेक्स करीब 80 अंक के नुकसान में था. निफ्टी भी हल्की गिरावट में था.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी
सुबह 09:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 100 अंक की गिरावट के साथ 63,130 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी करीब 20 अंक के नुकसान के साथ 18,735 अंक के पास कारोबार कर रहा था. ऐसा लग रहा है कि आज दिन के कारोबार में बाजार पर दबाव बना रह सकता है.
वैश्विक बाजारों में गिरावट
घरेलू शेयर बाजार पर आज वैश्विक बाजारों की गिरावट का दबाव है. अमेरिका में सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखने के बाद ग्लोबल मार्केट में नरमी है. बुधवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट देखने को मिली थी. बुधवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.68 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ था. वहीं नास्डैक में 0.39 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.08 फीसदी की तेजी आई थी. उसके बाद आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी नुकसान में हैं.
सेंसेक्स की कंपनियों ने की ऐसी शुरुआत
शुरुआती कारोबार की बात करें तो ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिख रही है. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 12 कंपनियों के शेयर ही फायदे में थे. 18 कंपनियों के शेयरों ने नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इंडसइंड बैंक और इंफोसिस के शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरे हुए हैं. एनटीपीसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व जैसे शेयर भी नुकसान में हैं. वहीं दूसरी ओर नेस्ले, सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे शेयरों में तेजी दिख रही है.
ये भी पढ़ें: मई में कम हो गया हीरे-जवाहरात का निर्यात, सोने के आभूषणों की मांग में बनी रही तेजी