Share Market Opening on 18 January: घरेलू शेयर बाजार को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. आज गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी बाजार नुकसान की राह पर है. शुरुआती कारोबार में आज भी बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 850 अंक तक का गोता लगा चुका है. वहीं अब तक सहारा दे रहे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी अब बिकवाली की चपेट में हैं.


प्री-ओपन से मिल रहे थे बुरे संकेत


प्री ओपन सेशन में बाजार बिखरा हुआ दिख रहा था. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 500 अंक गिरा हुआ था, तो एनएसई निफ्टी करीब 160 अंक के नुकसान में था. सुबह गिफ्टी निफ्टी का वायदा भी 150 अंक से ज्यादा डाउन था, जो बता रहा था कि फिलहाल बाजार की गिरावट नहीं संभलने वाली है.


शुरुआती सेशन में घरेलू बाजार का हाल


सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर जब बाजार ओपन हुआ तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 0.50 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में थे. शुरुआती सेशन में बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों पर दबाव बना हुआ है. बुधवार को निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 4-4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. एचडीएफसी बैंक के खराब तिमाही नतीजे के बाद बैंकिंग व फाइनेंशियल शेयरों में भारी बिकवाली हो रही है.


सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से करीब 20 नुकसान में कारोबार कर रहे थे. बीएसई सेंसेक्स 355 अंक लुढ़ककर 71,150 अंक से नीचे आ चुका था. निफ्टी 160 अंक गिरकर 21,415 अंक के पास था. कुछ देर के कारोबार में बाजार लगातार नीचे गिरता गया. शुरुआती सेशन में एक समय सेंसेक्स करीब 850 अंक का गोता लगा चुका था. आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप भी 1-1 फीसदी से ज्यादा का नुकसान उठा चुके हैं.


कल आई थी डेढ़ साल की सबसे बड़ी गिरावट


इससे पहले बुधवार को बाजार में करीब डेढ़ साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखने को मिली थी. सप्ताह के तीसरे दिन का कारोबार समाप्त होने पर सेंसेक्स 1628.01 अंक यानी 2.23 फीसदी गिरकर 71,500.76 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 459.20 अंक (2.08 फीसदी) लुढ़ककर 21,571.95 अंक पर बंद हुआ था. यह जून 2022 के बाद घरेलू शेयर बाजार की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी. इससे पहले मंगलवार को भी दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक लाल निशान में बंद हुए थे.


दुनिया भर के बाजारों में गिरावट


बुधवार को अमेरिकी बाजार भी नुकसान में रहे थे. वॉल स्ट्रीट में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ था. एसएंडपी 500 में 0.56 फीसदी की और नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.59 फीसदी की गिरावट आई थी. हालांकि आज एशियाई बाजार मजबूत दिख रहे हैं. सुबह जापान का निक्की 0.29 फीसदी और टॉपिक्स 0.28 फीसदी के फायदे में था. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.12 फीसदी और कोस्डैक 0.39 फीसदी मजबूत था. हांगकांग का हैंगसेंग वायदा कारोबार में लगभग स्थिर था.


आज भी लुढ़क रहा एचडीएफसी शेयर


बड़े शेयरों की बात करें तो शुरुआती सेशन में सेंसेक्स पर पावरग्रिड कॉरपोरेशन 4 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ था. एशियन पेंट्स का शेयर साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा के नुकसान में था. एचडीएफसी बैंक कल 8 फीसदी टूटने के बाद आज भी 2 पर्सेंट गिरकर खुला है. विप्रो, एचसीएलटेक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व जैसे शेयर 1 से 2 फीसदी तक डाउन थे. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल जैसे शेयरों से बाजार को कुछ सपोर्ट मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: आज से खुल रहा इस सरकारी कंपनी का ओएफएस, जबरदस्त डिस्काउंट पर शेयर उपलब्ध