Share Market Opening on 19 January: घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से आ रही लगातार गिरावट पर आज सप्ताह के अंतिम दिन ब्रेक लग गया. लो लेवल पर लौटी खरीदारी और ग्लोबल मार्केट की रिकवरी से आज बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. इसके दम पर सेंसेक्स और निफ्टी ने 0.80 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार की शानदार शुरुआत की.
शुरुआती सेशन में शानदार रिकवरी
शुरुआती सेशन में जैसे-जैसे कारोबार बढ़ने लगा, बाजार की रिकवरी भी मजबूत होती गई. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 620 अंक मजबूत हो चुका था और 71,800 अंक के पार निकल गया था. वहीं निफ्टी 190 अंक की बढ़त लेकर 21,650 अंक के स्तर के पार निकल गया था.
बाजार खुलने से पहले गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा मजबूती में था, जिससे बाजार में रिकवरी के संकेत मिल रहे थे. प्री-ओपन सेशन में दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 शानदार रिकवरी के संकेत दे रहे थे. प्री-ओपन में सेंसेक्स करीब 600 अंक चढ़ा हुआ था, जबकि निफ्टी 50 में 150 अंकों से ज्यादा की मजबूती दिख रही थी.
3 दिनों में इतना गिरा था बाजार
इससे पहले बीते 3 दिनों में बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखी गई थी. गुरुवार को सेंसेक्स 313.90 अंक (0.44 फीसदी) गिरकर 71,186.86 अंक पर आ गया था. एनएसई का निफ्टी 50 भी 109.70 अंक (0.51 फीसदी) के नुकसान के साथ 21,462.25 अंक पर रहा था. बुधवार को बाजार में करीब डेढ़ साल की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट देखी गई थी. सप्ताह के तीसरे दिन सेंसेक्स में 1628.01 अंक यानी 2.23 फीसदी की और निफ्टी में 459.20 अंक (2.08 फीसदी) की गिरावट आई थी.
ग्लोबल मार्केट भी हुए रिकवर
गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार में भी अच्छी रिकवरी देखी गई थी. वॉल स्ट्रीट में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 200 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ था. टेक स्टॉक्स पर फोकस्ड अमेरिकी इंडेक्स नास्डैक भी 200 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ था. एसएंडपी 500 में 42 अंकों की रिकवरी देखी गई थी.
एशियाई बाजारों में शानदार रैली
सप्ताह के अंतिम दिन के कारोबार में एशियाई बाजार मजबूत दिख रहे हैं. शुरुआती सेशन में जापान का निक्की 1.4 फीसदी की रैली में था. टॉपिक्स भी करीब 1 फीसदी चढ़ा हुआ था. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.15 फीसदी की और कोस्डैक में 1.37 फीसदी की तेजी देखी जा रही थी. फ्यूचर ट्रेड में हांगकांग का हैंगसेंग मजबूत कारोबार के संकेत दे रहा था.
बड़ी कंपनियों के शेयर दिखा रहे दम
आज की रिकवरी में बड़ी कंपनियों के शेयर शानदार तेजी दिखा रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर सिर्फ इंडसइंड बैंक को छोड़ बाकी सारे 29 बड़े शेयर ग्रीन जोन में थे. टेक शेयरों में नास्डैक की तेजी से जबरदस्त रिकवरी देखी जा रही है. टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा करीब 2.20 फीसदी मजबूत था. विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टीसीएस भी 1-1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में थे. टाइटन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, भारती एयरटेल जैसे शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में थे.
ये भी पढ़ें: अब टाटा स्टील के दरवाजे पर छंटनी ने दी दस्तक, जाने वाली है 3 हजार लोगों की नौकरियां