Share Market Opening on 20 October: घरेलू शेयर बाजार ने आज सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की है. घरेलू बाजार पर वैश्विक बाजारों की गिरावट और बड़े शेयरों की कमजोर शुरुआत का दबाव दिख रहा है. शुरुआती सेशन में लगभग सारे बड़े शेयर प्रेशर में दिख रहे हैं.


प्री-ओपन सेशन से मिले ये संकेत


घरेलू प्री-ओपन सेशन से नुकसान का संकेत दे रहे थे. बाजार खुलने से पहले सेंसेक्स करीब 200 अंकों के नुकसान में था. निफ्टी भी करीब 60 अंक गिरा हुआ था. गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा भी नुकसान के संकेत दे रहा था. इस तरह लग रहा है कि आज शुक्रवार को दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की जा सकती है.


सुबह 9:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा लुढ़क गया. शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में बाजार वोलेटाइल दिख रहा है. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स करीब 200 अंकों के नुकसान के साथ 65,450 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी भी 80 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था और 19,550 अंक से नीचे आ चुका था.


लगातार दो दिन गिर चुका है बाजार


इससे पहले गुरुवार को घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थी. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 250 अंक के नुकसान के साथ 65,630 अंक से नीचे बंद हुआ था. वहीं निफ्टी करीब 50 अंक गिरकर 19,625 अंक से नीचे आ गया था. बुधवार को सेंसेक्स में 550 अंक से ज्यादा की और निफ्टी में 140 अंक से ज्यादा की गिरावट आई थी.


वैश्विक बाजारों में गिरावट जारी


वैश्विक बाजार अभी भी गिरावट की चपेट में बने हुए हैं. गुरुवार को अमेरिकी बाजार घाटे में बंद हुए थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.75 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.96 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.85 फीसदी की गिरावट आई थी. आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी नुकसान में हैं. जापान का निक्की 0.52 फीसदी गिरा हुआ है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.36 फीसदी लुढ़का हुआ है.


बड़े शेयरों में हो रही बिकवाली


आज के कारोबार में लगभग सारे बड़े शेयरों ने नुकसान के साथ शुरुआत की है. शुरुआती सेशन में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 7 को छोड़कर सारे शेयर गिरे हुए हैं. टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया के शेयर करीब 1-1 फीसदी मजबूत हैं. टीसीएस, विप्रो और मारुति के शेयरों में मामूली तेजी दिख रही है. दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व जैसे शेयर डेढ़ फीसदी तक के नुकसान में हैं.


ये भी पढ़ें: भारत में कम होने लगी महंगाई, आरबीआई को यकीन- सुधरने लगे वृहद आर्थिक हालात