Share Market Opening on 21 December: घरेलू शेयर बाजार आज गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट की राह पर हैं. दुनिया भर के बाजारों पर दबाव बना हुआ है, जिसके चलते दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने रेड जोन में कारोबार की शुरुआत की. दिन के कारोबार में बाजार के नुकसान में ही रहने की आशंका है.
इस तरह हुई आज की शुरुआत
घरेलू बाजार की गिरावट के संकेत पहले से ही मिल रहे थे. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 600 अंक लुढ़ककर 70 हजार अंक के स्तर से नीचे आया हुआ था. वहीं निफ्टी 115 अंक से ज्यादा डाउन होकर 21,030 अंक के पास आ चुका था. गिफ्टी सिटी में निफ्टी का वायदा करीब 30 अंक गिरकर 21,140 अंक के करीब कारोबार कर रहा था. सुबह 9:15 बजे जब कारोबार की शुरुआत हुई तो सेंसेक्स और निफ्टी 0.70 फीसदी तक गिरे हुए थे.
शुरुआती कुछ मिनटों के कारोबार में घरेलू बाजार ने हल्की रिकवरी दिखाई और नुकसान का फासला कुछ कम हुआ. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स का नुकसान कम होकर 300 अंक से नीचे आ चुका था. यह इंडेक्स करीब 290 अंक के नुकसान के साथ 70,215 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी करीब 85 अंक के घाटे में 21,060 अंक के पास था.
लुढ़क गए अमेरिकी बाजार
वैश्विक बाजारों पर लगातार प्रेशर बना हुआ है. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखी गई. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.27 फीसदी गिरकर 37,100 अंक से नीचे लुढ़क गया. एसएंडपी 500 में 1.47 फीसदी की गिरावट आई. यह दो महीने में इस इंडेक्स के लिए सबसे खराब दिन साबित हुआ. टेक फोकस्ड नास्डैक 1.5 फीसदी गिर गया.
आज अमेरिका में जीडीपी और महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं.
एशियाई बाजारों का बुरा हाल
उसके बाद गुरुवार को एशियाई बाजार भी नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्की 1.31 फीसदी, जबकि टॉपिक्स 1.18 फीसदी गिरा हुआ है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 फीसदी और कोस्डैक 0.20 फीसदी डाउन है. ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी एएसएक्स 200 में 0.57 फीसदी की गिरावट है. हांगकांग के हंगसेंग का वायदा नुकसान के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है.
कल बाजार में आई ऐसी गिरावट
घरेलू बाजार की बात करें तो बुधवार को दोनों सूचकांकों में भारी गिरावट आई. बुधवार के कारोबार में पहले सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ, लेकिन बाद में औंधे मुंह गिर गए. बीएसई सेंसेक्स 930.88 अंक यानी 1.30 फीसदी टूटकर 70,506.31 पर बंद हुआ. इसी एनएसई का निफ्टी 302.95 अंक यानी 1.41 फीसदी गिरकर 21,150.15 अंक पर रहा.
शुरुआती कारोबार में बड़े शेयर
शुरुआती कारोबार में लगभग सारे बड़े शेयर डाउन थे. शुरुआती सेशन में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत था. एचडीएफसी बैंक लगभग फ्लैट था, जबकि बाकी के 28 शेयर रेड जोन में ट्रेड कर रहे थे. टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा नुकसान में था. एलएंडटी, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, महिंदा एंड महिंद्रा जैसे शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा टूटे हुए थे.
ये भी पढ़ें: सहारा के निवेशकों को सरकार का भरोसा- लौटाई जाएगी एक-एक पाई, फिर से सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी!