Share Market Opening 22 June: नया रिकॉर्ड बनाने के बाद लुढ़का बाजार, खुलते ही गिर गए सेंसेक्स और निफ्टी
Share Market Open Today: इससे पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया था. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर पर बंद हुए थे...
Share Market Opening on 22 June: रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद बिकवाली होने तथा अमेरिकी सेंट्रल बैंक के प्रतिकूल इशारे के कारण गुरुवार को घरेलू बाजार में गिरावट दिख रही है. दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) खुलते ही नुकसान में हैं. आज के कारोबार में घरेलू बाजार में नरमी रहने की आशंका है.
एक दिन पहले बना ये रिकॉर्ड
इससे पहले बुधवार को दोनों सूचकांकों ने नया हाई लेवल बना दिया था. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 200 अंक के फायदे के साथ 63,523.15 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह एक समय 63,588.31 अंक तक पहुंच गया था, जो इसका 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है. इसी तरह निफ्टी करीब 40 अंक की तेजी के साथ 18,856.85 अंक पर बंद हुआ था.
प्री-ओपन में ग्रीन रहा बाजार
गुरुवार के कारोबार में घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन में ग्रीन जोन में रहे. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह लगभग 0.20 फीसदी के नुकसान में कारोबार कर रहा था. इससे पता चल रहा था कि अमेरिकी बाजारों की गिरावट का दबाव आज के कारोबार में असर दिखा सकता है. वहीं प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 80 अंक के फायदे में था. निफ्टी भी 40 अंक की बढ़त दिखा रहा था.
शुरुआती कारोबार में इतना नुकसान
सुबह 09:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 70 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 63,500 अंक से नीचे आ गया. वहीं निफ्टी भी हल्की गिरावट के साथ 18,850 अंक के स्तर से लुढ़क गया. शुरुआती कारोबार के रुझान बता रहे हैं कि आज का दिन बाजार के लिए खराब साबित हो सकता है.
फेड रिजर्व ने किया ये इशारा
वैश्विक बाजारों में फिर से दबाव का माहौल कायम हो गया है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के गवर्नर ने साफ कहा है कि ब्याज दरों में अभी और बढ़ोतरी की जरूरत है. उन्होंने महंगाई की बात करते हुए कहा कि इसे काबू करने के लिए अभी ब्याज दरों को और बढ़ाने की जरूरत है. इस कारण ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर लगी रोक तात्कालिक है. उनकी इस टिप्पणी के बाद निवेशकों के ऊपर वापस दबाव आ गया.
गिर गए अमेरिकी बाजार
इसके बाद बुधवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट देखने को मिली थी. बुधवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 102 अंक से ज्यादा के नुकसान में रहा था. वहीं नास्डैक में 1.21 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.52 फीसदी की गिरावट आई थी.
एशियाई बाजारों में हल्की तेजी
अमेरिकी बाजार में गिरावट से एशियाई बाजारों पर दबाव तो है, लेकिन गुरुवार के कारोबार में ये हल्की तेजी में हैं. जापान का निक्की इंडेक्स 0.19 फीसदी की तेजी में है, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.6 फीसदी के फायदे में कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, तो कोस्डैक 0.25 फीसदी के फायदे में है. हांगकांग के हैंगसेंग, चीन के शंघाई कंपोजिट और ताईवान शेयर बाजार में आज अवकाश के कारण कारोबार नहीं हो रहा है.
सेंसेक्स की कंपनियों ने की ऐसी शुरुआत
शुरुआती कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स की ज्यादातर कंपनियों के शेयर गिरे हुए हैं. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 8 कंपनियों के शेयर ही ग्रीन जोन में थे, जबकि 22 कंपनियों के शेयरों ने नुकसान में कारोबार की शुरुआत की थी. आज के शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस जैसे बड़े शेयर मजबूती दिखा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो जैसे आईटी शेयर और बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक जैसे बैंकिंग-फाइनेंस शेयर नुकसान में हैं.
ये भी पढ़ें: विनिवेश के मोर्चे पर सरकार को बड़ा झटका, नहीं हो पाएगी पवन हंस की रणनीतिक बिक्री