Share Market Opening on 23 June: इस सप्ताह नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाने के बाद बाजार पर बिकवाली का प्रेशर दिख रहा है. कल बाजार की 2 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया था. बाजार के शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि आज भी दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) को नुकसान उठाना पड़ सकता है.


एक दिन पहले बना ये रिकॉर्ड


इससे पहले बुधवार को दोनों सूचकांकों ने नया हाई लेवल बना दिया था. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 200 अंक के फायदे के साथ 63,523.15 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह एक समय 63,588.31 अंक तक पहुंच गया था, जो इसका 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है. इसी तरह निफ्टी करीब 40 अंक की तेजी के साथ 18,856.85 अंक पर बंद हुआ था.


प्री-ओपन में गिर गया बाजार


सप्ताह के अंतिम दिन के कारोबार में घरेलू बाजार ने प्री-ओपन सेशन में गिरावट के साथ शुरुआत की. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह लगभग 0.11 फीसदी के फायदे में कारोबार कर रहा था. इससे पता चल रहा था कि आज के कारोबार में घरेलू बाजार की शुरुआत अच्छी हो सकती है. वहीं प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 115 अंक के नुकसान में था. निफ्टी भी करीब 30 अंक का नुकसान दिखा रहा था.


शुरुआती कारोबार में इतना नुकसान


सुबह 09:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तब बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 100 अंक की गिरावट के साथ 63,150 अंक से नीचे आ गया. वहीं निफ्टी 50 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 18,720 अंक के पास कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार के रुझान बता रहे हैं कि घरेलू शेयर बाजार पर आज भी बिकवाली का दबाव है.


अमेरिकी बाजार में लौटी तेजी


बुधवार की गिरावट के बाद गुरुवार को वॉल स्ट्रीट में तेजी देखने को मिली थी. गुरुवार को नास्डैक में 0.95 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.37 फीसदी की तेजी आई थी. वहीं डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज मामूली 5 अंक से भी कम गिरकर लगभग स्थिर रहा था.


एशियाई बाजारों में ऐसा ट्रेंड


अमेरिकी बाजार के उबरने से एशियाई बाजारों को भी राहत मिली है. सप्ताह के अंतिम दिन जापान का निक्की इंडेक्स 0.56 फीसदी की तेजी में है, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.39 फीसदी के फायदे में कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.12 के नुकसान में है, लेकिन कोस्डैक 0.35 फीसदी के फायदे में है. चीन के शंघाई कंपोजिट और ताईवान शेयर बाजार में आज भी अवकाश के कारण कारोबार नहीं हो रहा है.


सेंसेक्स की कंपनियों ने की ऐसी शुरुआत


शुरुआती कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स की ज्यादातर कंपनियों के शेयर गिरे हुए हैं. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 3 कंपनियों के शेयर ही ग्रीन जोन में थे, जबकि 27 कंपनियों के शेयरों ने नुकसान में कारोबार की शुरुआत की थी. आज के शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड कॉरपोरेशन और इंफोसिस जैसे शेयर गिरे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर सिर्फ एशियन पेंट, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक...


ये भी पढ़ें: किंग खान की बेटी करेगी खेती? समंदर किनारे खरीदी करोड़ों की जमीन, रजिस्ट्री में बताया फार्म लैंड