Share Market Opening on 24 March: मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन भी दबाव में हैं. दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने सप्ताह के अंतिम दिन कारोबार की धीमी शुरुआत की है. 


घरेलू शेयर बाजार आज का कारोबार शुरू होने के पहले से ही दबाव में थे. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह करीब 28 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट में था. यह आज आज घरेलू शेयर बाजार की खराब शुरुआत का इशारा था. वहीं बाजार में उथल-पुथल का बैरोमीटर इंडिया विक्स 2 फीसदी गिरा हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रो-ओपन सेशन (Pre-Open Session) के दौरान नुकसान में थे. सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स करीब 35 अंक गिरा हुआ था, जबकि निफ्टी लगभग स्थिर था.


ऐसा रहा शुरुआती कारोबार


दोनों प्रमुख सूचकांकों ने आज कारोबार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ की, लेकिन बाजार सुबह से वोलेटाइल दिख रहा है. सुबह 09:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स हल्की बढ़त लेकर 58,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार निकल गया था. हालांकि कुछ ही देर में यह फिर से इससे नीचे भी आ गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी भी बार-बार कभी ग्रीन तो कभी रेड जोन में जा रहा है. इससे इशारा मिल रहा है कि आज बाजार में उथल-पुथल का माहौल दिख सकता है.


मिला-जुला है वैश्विक बाजार


गुरुवार को अमेरिकी बाजारों ने एक दिन पहले की जबरदस्त गिरावट से उबरकर वापसी की थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.23 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.30 फीसदी और टेक फोकस्ड नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.01 फीसदी की तेजी आई थी. हालांकि एशियाई गाजार अलग तस्वीर पेश कर रहे हैं. आज के कारोबार में एशियाई बाजार गिरे हुए हैं. जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 0.40 फीसदी गिरा हुआ है. इसी तरह दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.30 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स200 0.50 फीसदी के नुकसान में है. हांगकांग का हैंगसेंग भी वायदा कारोबार में 0.8 फीसदी की गिरावट में है.


इन कंपनियों पर रहेगी नजरें


आज के कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बायोकॉन और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स एफएंडओ बैन की लिस्ट में हैं. आज निवेशकों की निगाहें अडानी समूह की कंपनियों के ऊपर रहेंगी, जो लगातार बाजार की चाल को मात दे रही हैं. वहीं कर्ज संकट में फंसी कंपनी वेदांता के शेयरों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.


शुरुआती कारोबार की बात करें तो बड़ी कंपनियों में से ज्यादातर गिरावट में हैं. सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान में हैं. सिर्फ 12 कंपनियों के शेयरों ने ही अच्छी शुरुआत की थी. बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में आज भी बुरा हाल जारी है. बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा नुकसान में हैं.


ये भी पढ़ें: बंपर प्रीमियम के साथ शुरुआत, पहले दिन ही भरी इस आईपीओ के इन्वेस्टर्स की झोली!