Share Market Opening on 26 May: वैश्विक बाजारों से मिल रहे सपोर्ट के दम पर आज शुक्रवार को घरेलू बाजार ने कारोबार की मजबूती के साथ शुरुआत की है. दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) लगातार दूसरे दिन तेजी की राह पर हैं. सप्ताह के अंतिम दिन के शुरुआत कारोबार में दोनों सूचकांक फीसदी तक की बढ़त में हैं.
प्री-ओपन से हरा-भरा माहौल
घरेलू शेयर बाजार आज का कारोबार शुरू होने के पहले से ही ग्रीन जोन में ओपन होने के संकेत दिखा रहा था. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 0.55 फीसदी की अच्छी तेजी में कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज मजबूत शुरुआत कर सकता है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रो-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में चढ़े हुए थे. सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स करीब 115 अंक के फायदे में था, जबकि निफ्टी करीब 50 अंक चढ़ा हुआ था.
बाजार ने की ऐसी शुरुआत
सुबह 09:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स बढ़त में रहा. शुरुआती कारोबार में यह करीब 120 अंक के फायदे के साथ 62,000 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 30 अंक मजबूत होकर 18,350 अंक के पार कारोबार कर रहा था. सप्ताह के अंतिम दिन के कारोबार में घरेलू बाजार के मजबूत बने रहने की उम्मीद है.
वैश्विक बाजारों से मिल रहा सपोर्ट
वैश्विक बाजारों में ओवरऑल तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर रहा. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.11 फीसदी की गिरावट आई थी, तो एसएंडपी 500 में 0.88 फीसदी की तेजी देखी गई थी, वहीं टेक फोकस्ड नासडैक कंपोजिट इंडेक्स 1.71 फीसदी के फायदे में रहा था. आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में तेजी दिख रही है. जापान का निक्की 0.49 फीसदी की तेजी में है, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.24 फीसदी के फायदे में है. हांगकांग का हैंगसेंग आज सार्वजनिक अवकाश के चलते बंद है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22 फीसदी की तेजी में कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स की कंपनियां का ऐसा हाल
शुरुआती कारोबार की बात करें तो ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयरों में मजबूती दिख रही है. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 8 कंपनियों के शेयर ही नुकसान में थे. 22 कंपनियों के शेयरों ने फायदे के साथ कारोबार की शुरुआत की है. वैश्विक बाजारों से मिल रहे समर्थन के बीच आईटी शेयरों में तेजी लौटती दिख रही है. आज सारे बड़े आईटी शेयर ग्रीन जोन में हैं.
ऐसा रहा है यह सप्ताह
इससे पहले गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 100 अंक के फायदे में रहा था. निफ्टी भी बढ़त में बंद हुआ था. बुधवार को बाजार की लगातार 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगया था, जबकि सप्ताह के शुरुआती दोनों दिनों यानी सोमवार और मंगलवार के कारोबार में बाजार मजबूत रहे थे. इस तरह घरेलू बाजार साप्ताहिक आधार पर फायदे में रहने की ओर अग्रसर हैं.
ये भी पढ़ें: भारतीय तेल कंपनियों की परेशानी, इस वजह से रूस में फंसे 2500 करोड़