Share Market Opening on 27 September: घरेलू बाजार आज बुधवार को लगातार सातवें दिन नुकसान की राह पर है. दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत आज भी गिरावट के साथ की है. बाजार पर पिछले सप्ताह से ही लगातार दबाव बना हुआ है.


सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स करीब 170 अंक के नुकसान के साथ 65,775 अंक के पास कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 40 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था और 19,620 अंक के पास आ गया था.


बाजार खुलने से पहले गिफ्टी सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग स्थिर था. वहीं प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली नुकसान में थे. 


पिछले सप्ताह से गिर रहा बाजार


इससे एक दिन पहले मंगलवार को घरेलू बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट आई थी. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 80 अंक लुढ़ककर 65,925 अंक के पास बंद हुआ था. वहीं निफ्टी करीब 30 अंक के नुकसान के साथ 19,637 अंक के पास रहा था. बाजार में पिछले सप्ताह सोमवार से हर सेशन में गिरावट आ रही है. पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में ढाई-ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी.


अमेरिकी बाजार में गिरावट जारी


अमेरिकी बाजार में गिरावट का दौर लगातार हावी है. मंगलवार को Dow Jones Industrial Average 1.14 फीसदी गिरा हुआ था. वहीं Nasdaq Composite Index में 1.57 फीसदी की और S&P 500 Index में 1.47 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. एशियाई बाजार आज बुधवार के कारोबार में मिला-जुला रुख दिखा रहे हैं. दिन के कारोबार में जहां जापान का निक्की 0.47 फीसदी के नुकसान में है, वहीं हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 फीसदी मजबूत है. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.27 फीसदी की तेजी में है.


शुरुआती कारोबार में बड़े शेयर लुढ़के


शुरुआती कारोबार में ज्यादातर बड़े शेयर लुढ़के हुए हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ 9 शेयर ग्रीन जोन में हैं, जबकि 21 लुढ़के हुए हैं. एलएंडटी, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक जैसे शेयर मामूली तेजी में हैं. दूसरी ओर टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा जैसे शेयर लुढ़के हुए हैं.


ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की कंपनी पर गल्फ से बरस रहे पैसे, अब यहां से आने वाला है मोटा फंड