Share Market Opening on 28 April: घरेलू शेयर बाजार ने इस सप्ताह के ट्रेंड को आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत में बनाए रखा है. घरेलू बाजार को वैश्विक बाजारों में लौटी तेजी से भी सपोर्ट मिल रहा है. सप्ताह के अंतिम दिन के कारोबार में विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस समेत सारे प्रमुख आईटी शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इसके दम पर दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है.


प्री-ओपन से तेजी के संकेत


घरेलू शेयर बाजार आज का कारोबार शुरू होने के पहले से ही सकारात्मक संकेत दिखा रहे में थे. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह मजबूती में था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज अच्छी शुरुआत कर सकता है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रो-ओपन सेशन (Pre-Open Session) के हल्की तेजी में थे.


ऐसी रही आज की शुरुआत


दोनों प्रमुख सूचकांकों ने आज कारोबार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ की. सुबह 09:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 50 अंक के फायदे के साथ 60,700 अंक के पास रहा. हालांकि कुछ ही देर के कारोबार में सेंसेक्स नुकसान में चला गया और 60,630 अंक के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी भी सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ 17,900 अंक के पास कारोबार कर रहा था. आज के कारोबार में बाजार में ज्यादा उथल-पुथल की आशंका नहीं है.


वैश्विक बाजारों में लौटी तेजी


गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी दर्ज की गई थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.57 फीसदी और एसएंडपी 500 में 1.96 फीसदी की तेजी देखी गई थी, वहीं टेक फोकस्ड नासडैक कंपोजिट इंडेक्स 2.43 फीसदी की तेजी में रहा था. एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का ट्रेंड दिख रहा है. आज के कारोबार में जापान का निक्की इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त में है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.68 फीसदी की तेजी में है.


बड़ी कंपनियों का ऐसा हाल


शुरुआती कारोबार की बात करें तो बड़ी कंपनियों के शेयरों गिरावट का रुख दिख रहा है. सुबह 09:25 बजे सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे. शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. विप्रो सबसे ज्यादा करीब 3 फीसदी मजबूत है. इंफोसिस और टीसीएस के शेयर भी मजबूती में हैं. वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा करीब 2.50 फीसदी के नुकसान में है. 


अच्छा रहा है यह सप्ताह


यह सप्ताह घरेलू बाजार के लिए अब तक अच्छा साबित हुआ है. इससे पहले गुरुवार को घरेलू बाजार लगातार चौथे दिन मजबूती में रहे थे. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 3350 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था. सप्ताह के दौरान हर सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए हैं.


ये भी पढ़ें: अगले महीने किंग चार्ल्स को मिलेगी गद्दी, समारोह पर होगा 1000 करोड़ से ज्यादा खर्च