(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Share Market Opening 28 December: खुलते ही बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, नए ऐतिहासिक शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी
Share Market Open Today:एक दिन पहले बुधवार को घरेलू बाजार में जबरदस्त तेजी रिकॉर्ड की गई, जिसके दम पर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छू दिया...
Share Market Opening on 28 December: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का दौर बरकरार है. बुधवार को नए शिखर पर पहुंचने के बाद आज गुरुवार को बाजार ने कारोबार की शुरुआत ही रिकॉर्ड के साथ की. बाजार ओपन होते ही सेंसेक्स जहां 72,250 अंक के पार निकल गया, वहीं निफ्टी ने भी 21,700 के स्तर को पार कर लिया.
इस रिकॉर्ड स्तर पर खुला बाजार
घरेलू बाजार पहले से ही अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहे थे. सुबह में गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा मजबूती के साथ 21,750 अंक के पार निकला हुआ था. इससे साफ इशारा मिल रहा था कि बाजार आज मजबूत शुरुआत कर सकता है. प्री ओपन सेशन में भी ऐसा ही ट्रेंड दिखा. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स करीब 225 अंक के फायदे में था और 72,262 अंक के पार निकला हुआ था. निफ्टी 50 इंडेक्स 60 अंक से ज्यादा के फायदे में था. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 228 अंक की तेजी के साथ 72,266 अंक के पार कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 इंडेक्स 80 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 21,735 अंक के पास था.
एक दिन पहले आई ऐसी तेजी
यह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के लिए नया रिकॉर्ड उच्च स्तर है. इससे पहले बुधवार को घरेलू बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. बीएसई सेंसेक्स 701.63 अंक यानी 0.98 फीसदी उछलकर 72,038.43 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 50 ने 213.40 अंक यानी 1 फीसदी की छलांग लगाई थी और 21,654.75 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नए शिखर को छू दिया था.
मजबूत है बाजार में रैली का दौर
बुधवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक समय 72,119.85 अंक के स्तर को छुआ, जो उसका 52-सप्ताह का और पूरे लाइफटाइम का नया उच्च स्तर भी थ. इसी तरह निफ्टी 50 कारोबार के दौरान अपने जीवन के नए शिखर 21,675.75 अंक तक पहुंचा था. उससे पहले मंगलवार को भी बाजार में तेजी आई थी. मंगलवार को सेंसेक्स 229.84 अंक (0.32 फीसदी) मजबूत हुआ था, जबकि निफ्टी में 91.95 अंक (0.43 फीसदी) की तेजी आई थी. सोमवार को क्रिसमस के चलते बाजार बंद रहा था.
अमेरिकी बाजारों में भी बनी है तेजी
घरेलू बाजार को वैश्विक मोर्चे पर भी सपोर्ट मिल रहा है. बुधवार को अमेरिकी बाजार में तेजी का दौर बरकरार रहा था. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.30 फीसदी चढ़ने में कामयाब हुआ था. एसएंडपी 500 में 0.14 फीसदी की तेजी देखी गई थी और नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.16 फीसदी की तेजी आई थी.
एशियाई बाजार भी ग्रीन
जापान का निक्की शुरुआती कारोबार में करीब 0.40 फीसदी गिरा हुआ है, लेकिन अन्य प्रमुख एशियाई बाजार तेजी में हैं. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.30 फीसदी की तेजी दिख रही है. जबकि हांगकांग का हैंगसेंग डेढ़ फीसदी से ज्यादा मजबूत है.
सुबह 9.30 पर बड़े शेयरों का हाल
शुरुआती कारोबार में लगभग सभी बड़े शेयरों में तेजी थी. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर मजबूत बने हुए थे. जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे ज्यादा करीब सवा फीसदी की तेजी में था. एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड कॉरपोरेशन जैसे शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर शुरुआती सेशन में अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एक्सिस बैंक जैसे शेयर रेड जोन में थे.
ये भी पढ़ें: आरबीआई ने इन्वेस्टर्स को दिया नए साल का तोहफा, अब सरकारी प्रतिभूतियों से इस तरह भी बना सकेंगे पैसे!