Share Market Opening on 28 September: घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को कारोबार की अच्छी शुरुआत की है. घरेलू बाजार अब वैश्विक दबाव से पीछा छुड़ाने के संकेत दे रहे हैं. एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट आई हुई हे, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है.


दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों ने ग्रीन जोन में शुरुआत की. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 110 अंक से ज्यादा मजबूत था और 66,220 अंक के पार कारोबार कर रहा था. हालांकि एनएसई निफ्टी करीब 20 अंक की बढ़त में था और 19,735 अंक के पास कारोबार कर रहा था.


पहले से मिल रहे थे मजबूती के संकेत


बाजार खुलने से पहले गिफ्टी सिटी में निफ्टी का वायदा हरे निशान में कारोबार कर रहा था. प्री-ओपन सेशन में तेजी के संकेत दिख रहे थे. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 290 अंक चढ़ा हुआ था, जबकि निफ्टी भी 50 अंक की बढ़त में था. इससे संकेत मिल रहा था कि बाजार वैश्विक दबाव से उबरने के मूड में है और फिर से रैली की राह पर लौट सकता है.


कल लगा 6 दिनों की गिरावट पर ब्रेक


एक दिन पहले बुधवार को घरेलू बाजार ने राहत की सांसें ली थी. बुधवार को बाजार की लगातार 6 दिनों से चली आ रही गिरावट पर ब्रेक लग गया था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 173.22 अंकों के फायदे में रहा था और 66,118.69 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 51.75 अंक की तेजी के साथ 19,716.80 अंक तक पहुंचने में कामयाब रहा था. कल के कारोबार में बाजार को निचले स्तर पर आई खरीदारी से सपोर्ट मिला था.


एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट


अमेरिकी बाजार में गिरावट का दौर थमने के संकेत मिल रहे हैं. बुधवार के कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजार वापसी करने में सफल रहे थे. Dow Jones Industrial Average में 0.20 फीसदी की गिरावट आई थी, लेकिन Nasdaq Composite Index में 0.22 फीसदी की और S&P 500 Index में 0.02 फीसदी की हल्की तेजी आई थी. हालांकि एशियाई बाजार आज के कारोबार में गिरे हुए हैं. जापान का निक्की 1.73 फीसदी के नुकसान में है, वहीं हांगकांग का हैंगसेंग भी 1.20 फीसदी गिरा हुआ है.


शुरुआती कारोबार में बड़े शेयर


आज बड़े शेयर बाजार को संभाले हुए हैं. शुरुआती कारोबार में ज्यादातर बड़े शेयर ग्रीन जोन में हैं. सेंसेक्स पर एलएंडटी का शेयर सबसे ज्यादा 1.60 फीसदी चढ़ा हुआ है. जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, टाटा स्टील जैसे शेयर भी अच्छी तेजी में हैं. दूसरी ओर आईटी शेयरों पर प्रेशर बरकरार है. टेक महिंद्रा सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 1.50 फीसदी के नुकसान में है. एशियन पेंट भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है.


ये भी पढ़ें: कंटेंट क्रिएटर्स सावधान! अब ऑनलाइन कमाई पर 18 पर्सेंट जीएसटी, सरकार ने किया है ये बड़ा बदलाव