Share Market Opening 31 July: बाजार पर बना हुआ है पिछले सप्ताह का दबाव, घाटे में हुई सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत
Share Market Open Today: घरेलू शेयर बाजार को लगातार 3 सप्ताह की शानदार रैली के बाद पिछले सप्ताह नुकसान उठाना पड़ गया था. अभी भी बाजार पर वही प्रेशर बना हुआ दिख रहा है...
Share Market Opening on 31 July: घरेलू शेयर बाजार की शानदार रैली पर पिछले सप्ताह लगा ब्रेक अभी भी बरकरार है. रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद बाजार में शुरू हुई मुनाफावसूली अभी नहीं थम रही है. यही कारण है कि पिछले सप्ताह से बना प्रेशन अभी भी कायम है. नए सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को इसी कारण प्रमुख घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है.
ऐसा रहा था पिछला सप्ताह
इससे पहले शुक्रवार को भी दोनों सूचकांक नुकसान में बंद हुए थे. सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को यह 106 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 66,160 अंक के पास बंद हुआ था. पूरे सप्ताह के हिसाब से भी बाजार को नुकसान उठाना पड़ा था. पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.06 अंक यानी 0.78 फीसदी के नुकसान में रहा था. निफ्टी सप्ताह के दौरान नुकसान के साथ 19,646 अंक के पास आ गया. घरेलू बाजार 20 जुलाई को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा था. उस दिन सेंसेक्स ने 67,619.17 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर को हासिल किया था. उसके बाद से बाजार दबाव में है.
प्री-ओपन सेशन में भी दबाव
सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में घरेलू बाजार के ऊपर प्री-ओपन सेशन से ही दबाव बना हुआ है. गुजरात के गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) सुबह हल्की तेजी के साथ 19,788.50 अंक पर कारोबार कर रहा था. हालांकि प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में थे. दोनों सूचकांक लाल निशान में दिख रहे थे.
सुबह 09:15 बजे बाजार में कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में चले गए. सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 50 अंक की गिरावट के साथ 66,115 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी करीब 30 अंक के नुकसान के साथ 19,630 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार के रुझान बता रहे हैं कि घरेलू शेयर बाजार आज भी नुकसान में रह सकते हैं.
वैश्विक बाजार में तेजी
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई थी. सप्ताह के अंतिम दिन डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.22 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ था. वहीं नास्डैक में 1.46 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.60 फीसदी की तेजी आई थी.
एशियाई बाजार भी मजबूत
आज सोमवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी बनी हुई है. सप्ताह के पहले दिन जापान का निक्की इंडेक्स 1.11 फीसदी के फायदे में है, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 1.27 फीसदी के फायदे में कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.65 फीसदी की बढ़त में है, जबकि कोस्डैक 1.21 फीसदी चढ़ा हुआ है. हांगकांग के हैंगसेंग में 240 अंकों से ज्यादा की तेजी दिख रही है.
सेंसेक्स की कंपनियों की शुरुआत
शुरुआती कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स की ज्यादातर कंपनियों के शेयर फायदे में हैं. सुबह 09:25 बजे सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में थे, जबकि 13 कंपनियों के शेयरों ने नुकसान में कारोबार की शुरुआत की थी. आज के शुरुआती कारोबार में एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टभ्ल्, पावरग्रिड कॉरपोरेशन जैसे शेयर 1 फीसदी से ढाई फीसदी तक की तेजी में दिखे, जबकि दूसरी ओर एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस जैसे शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहे.
ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स को चाहिए इस काम के लिए आदमी, सैलरी मिलेगी साल में साढ़े सात करोड़