Share Market Opening 4 May: सेंसेक्स-निफ्टी की स्थिर शुरुआत, आईटी शेयरों में जारी है गिरावट का दौर
Share Market Open Today: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के द्वारा इस बार भी ब्याज दरें बढ़ाने से दुनिया भर के इन्वेस्टर्स के ऊपर प्रेशर है. यह भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है...
Share Market Opening on 4 May: दुनिया भर में आर्थिक मंदी के बढ़े खतरे के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की. बदली परिस्थितियों के बीच अभी दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का ट्रेंड हावी है और इससे घरेलू गाजार भी नहीं बच पाए हैं. यही कारण है कि आज दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने नुकसान के साथ शुरुआत की है.
प्री-ओपन में मिला-जुला ट्रेंड
घरेलू शेयर बाजार आज का कारोबार शुरू होने के पहले से ही प्रेशर में दिख रहे थे. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह नुकसान में कारोबार कर रहा था और. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज खराब शुरुआत कर सकता है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रो-ओपन सेशन (Pre-Open Session) मिला-जुला रुख दिखा रहे थे. सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स करीब 60 अंक चढ़ा हुआ था तो निफ्टी करीब 10 अंक गिरा हुआ था.
खुलते ही इतना नुकसान
हालांकि जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, दोनों प्रमुख सूचकांक नुकसान में चले गए. सुबह 09:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 15 अंक के नुकसान के साथ 61,180 अंक के पास आ गया. निफ्टी भी 10 अंक गिरकर 18,100 अंक के नीचे रहा. आज के कारोबार में घरेलू बाजार पर दबाव के बने रहने की आशंका है.
वैश्विक बाजारों में गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी रहा. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.80 फीसदी और एसएंडपी 500 में 0.70 फीसदी की गिरावट देखी गई थी, वहीं टेक फोकस्ड नासडैक कंपोजिट इंडेक्स भी 0.46 फीसदी का नुकसान रहा था. आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में तेजी है. जापान का निक्की 0.12 फीसदी और हांगकांग का हैंगसेंग 1.14 फीसदी मजबूत होकर कारोबार कर रहा है.
बाजार पर इस चीज का प्रेशर
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने अनुमान के मुताबिक इस बार भी ब्याज दरों को 0.25 फीसदी बढ़ा दिया. फेडरल रिजर्व ने इतिहास में सबसे तेज गति से ब्याज दरें बढ़ाई हैऔर यह काम ऐसे समय किया गया है, तब आर्थिक मोर्चे पर तमाम चुनौतियां हैं. अमेरिकी सेंट्रल बैंक पिछले कुछ महीनों के दौरान लगातार 10वीं बार ब्याज दरों को बढ़ा चुका है, लेकिन इसके बाद भी महंगाई को काबू करने में पर्याप्त सफलता नहीं मिल पाई है.
बड़ी कंपनियों का ऐसा हाल
शुरुआती कारोबार की बात करें तो बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी मिला-जुला रुख दिख रहा है. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे. शुरुआती कारोबार में 16 कंपनियों के शेयर हल्की तेजी में थे. आईटी शेयरों और फाइनेंशियल शेयरों में आज भी गिरावट देखी जा रही है. टेक महिंद्रा, इंफोसिस,एचसीएल टेक, विप्रो जैसे आईटी शेयर शुरुआती कारोबार में घाटे में हैं.
ये भी पढ़ें: सरकार की सख्ती का असर, आम लोगों को मिलेगी राहत, इतना सस्ता होगा खाने वाला तेल!