Share Market Opening on 8 June: ब्याज दरों पर रिजर्व बैंक के ऐलान से पहले घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को कारोबार की नरम शुरुआत की. दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ने मामूली तेजी के साथ शुरुआत की. घरेलू बाजार पर वैश्विक बाजारों की गिरावट का असर हो रहा है.


प्री-ओपन में बन गया दबाव


घरेलू शेयर बाजार लगातार चार दिनों की तेजी के बाद आज दबाव दिखा रहा है. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह करीब 23 अंक की मामूली बढ़त में कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार पर दबाव दिख सकता है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रो-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में नुकसान में चले गए थे.


शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी


सुबह 09:15 बजे जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 40 अंक की बढ़त के साथ 64 हजार अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी करीब 20 अंक की बढ़त लेकर 18,750 अंक के पास कारोबार कर रहा था. आज के कारोबार में घरेलू बाजार पर दबाव दिख सकता है.


वैश्विक बाजारों में हावी है गिरावट


घरेलू शेयर बाजार पर वैश्विक बाजारों का निगेटिव ट्रेंड हावी है. अमेरिका में बुधवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट देखने को मिली थी. बुधवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.30 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ था, लेकिन नास्डैक में 1.3 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.40 फीसदी की गिरावट आई थी. उसके बाद आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी नुकसान में हैं. जापान का निक्की 0.12 फीसदी की मामूली तेजी में है. वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.23 फीसदी गिरा हुआ है. हांगकांग का हैंगसेंग भी नुकसान में कारोबार कर रहा है.


सेंसेक्स की कंपनियों ने की ऐसी शुरुआत


शुरुआती कारोबार की बात करें तो ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयरों में मजबूती दिख रही है. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर ही नुकसान में थे. 19 कंपनियों के शेयरों ने फायदे के साथ कारोबार की शुरुआत की है. हालांकि रिजर्व बैंक के ऐलान से पहले बैंकिंग शेयर गिरे हुए हैं. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान में कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर हैं.


बाजार के लिए अच्छा रहा है यह सप्ताह


इससे पहले बुधवार को घरेलू बाजार लगातार चौथे दिन फायदे में रहा था. कल बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 350.08 अंक यानी 0.56 फीसदी चढ़कर 63,142.96 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 127.40 अंक यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 18,726.40 अंक पर बंद हुआ था.


आज के कारोबार में घरेलू बाजार पर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के फैसलों का असर दिखेगा. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिनों की बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास नीतिगत दरों पर फैसलों का ऐलान करने वाले हैं. इसके अलावा वैश्विक बाजारों की चाल का भी असर दिखेगा.


ये भी पढ़ें: एनपीएस से निकासी के नियमों में होगा बदलाव, एकमुश्त की जगह किस्तों में निकाल सकेंगे पैसे