सोमवार को सेंसेक्स निफ्टी में हरे निशान पर कारोबर शुरू हुआ. पिछले हफ्ते की बिकवाली के बाद इस हफ्ते के शुरू में बाजार में रौनक दिखी. नवंबर के पहले दिन शुरू हुए कारोबार में चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी जा रही है। 


सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 506 अंकों की बढ़त देखी गई और ये 59,813 के स्तर पर बाजार के ओपनिंग सत्र में पहुंच गया। वहीं निफ्टी 158 प्वाइंट से ज्यादा के साथ बढ़कर 17,830 तक पहुंच गया था। 


सुबह 9.15 पर कारोबार की शुरुआत से ही टॉप गेनर में एयरटेल, आईओसी, टेक महिंद्रा, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर थे तो गिरने वाले शेयरों में यूपीएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्र और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर थे. 


अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की निगाह सोमवार को आने वाले वाहन बिक्री के आंकड़ों पर भी रहेगी.


विशेषज्ञों का कहना है कि दीवाली त्योहार की वजह से इस सप्ताह सिर्फ तीन दिन बाजार में कारोबार होगा. उन्होंने कहा, सप्ताह के दौरान अक्तूबर माह के पीएमआई आंकड़े आने हैं. इसके अलावा फेडरल रिजर्व की बैठक से भी बाजार को दिशा मिलेगी. बीते सप्ताह विदेशी कोषों की बिकवाली, कमजोर वैश्विक रुख तथा मिलेजुले तिमाही नतीजों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई. 


गुरुवार को दीवाली लक्ष्मी पूजा और शुक्रवार को दीवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. दीवाली की वजह से कम कारोबारी दिनों का होने की वजह से बाजार इस समय बाजार मुनाफा वसूली करने के मूड में है.


 


ये भी पढ़ें


Bumper Return: बोरे बनाने वाली कंपनी ने इतने दिनों में एक लाख को बना दिया 1.71 करोड़ रुपए, जानिए कैसे?


Safety Tips: WhatsApp अकाउंट के चोर उचक्कों का पता लगाने और उनसे बचने के लिए तुरंत लगाएं ये ताला