लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं. नतीजे खास तौर पर शेयर बाजार के लिए हैरान करने वाले रहे हैं. बाजार को इस बात का बिलकुल भी अनुमान नहीं था कि 10 साल के अंतराल के बाद फिर से देश में गठबंधन सरकार का दौर लौटने वाला है. उसके चलते चुनाव परिणाम वाले दिन बाजार रिजल्ट को पचा नहीं पा रहा था और औंधे मुंह जमीन पर गिर पड़ा था.


चुनाव के दिन बिखर गया था बाजार


चुनाव परिणाम वाले दिन यानी मंगलवार 4 जून को बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. उस दिन सेंसेक्स में 4,389.73 अंक (5.74 फीसदी) की जबरदस्त गिरावट आई थी और 72,079.05 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 1,379.40 अंक (5.93 फीसदी) गिरकर 21,884.50 अंक पर रहा था. उससे पहले इंट्राडे में बाजार 8-9 फीसदी तक लुढ़का था. यह शेयर बाजार के इतिहास की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट थी.


इस कारण बाजार को मिजा सपोर्ट


हालांकि बाद में बाजार ने रिजल्ट को डाइजेस्ट कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार पद पर वापस लौटने की उम्मीद ने बाजार को राहत दी. गठबंधन में नायडू जैसे प्रो-मार्केट सहयोगियों के आने से भी बाजार को बल मिला. रिजल्ट के बाद लगातार दो दिन से बाजार शानदार रिकवरी की राह पर है.


कल आई थी इतनी अच्छी रिकवरी


आज से पहले बुधवार को बाजार अच्छी बढ़त में बंद हुआ था. कल सेंसेक्स 2,303.20 अंक (3.20 फीसदी) की शानदार रिकवरी के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 735.85 अंक (3.36 फीसदी) की बड़ी छलांग लगाकर 22,620.35 अंक पर रहा था.


ऑल टाइम हाई से अब इतना दूर


आज भी बाजार रिकवरी की राह पर बरकरार है. 400 अंक की तेजी में खुलने के बाद कारोबार के दौरान रिकवरी और मजबूत हुई. दोपहर 11.20 बजे सेंसेक्स लगभग 880 अंक (1.20 फीसदी) मजबूत होकर 75,250 अंक से पार कर रहा था. अब सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल 76,738.89 अंक से बहुत दूर नहीं है. निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई लेवल 23,338.70 अंक की तुलना में करीब 500 अंक नीचे 22,890 अंक के पास कारोबार कर रहा है.


साल भर में इतना चढ़ेगा बाजार


लगातार दो दिनों की रिकवरी से लग रहा है कि बाजार जल्दी ही पुराना लेवल हासिल कर लेगा और रैली की रफ्तार आगे भी बरकरार रहेगी. ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का मानना है कि बाजार न सिर्फ जल्दी ही पुराने स्तर को हासिल करेगा, बल्कि नई ऊंचाइयों पर जाएगा. आनंद राठी के चीफ इकोनॉमिस्ट सुजान हाजरा मानते हैं कि अगले एक साल में निफ्टी50 में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आएगी.


ये भी पढ़ें: एनविडिया ने बदल दी तस्वीर, अब ये हैं दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियां