घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) में इन दिनों रिकॉर्ड रैली देखी जा रही है. बाजार लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है. पिछला सप्ताह भी काफी शानदार और उपलब्धियों से भरा रहा. दोनों प्रमुख सूचकांक यानी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) शुक्रवार को अपने इतिहास के नए उच्चतम स्तर तक पहुंचने में कामयाब रहे. वहीं दूसरी ओर देश की स्थिति को देखें तो लगातार हो रही बारिश से कई हिस्सों में काफी नुकसान हो रहा है और साथ ही सब्जियों की रिकॉर्ड महंगाई से आम लोगों की हालत खराब हो रही है. ऐसे में सोमवार से शुरू हो रहा नया सप्ताह बाजार के लिए दिलचस्प साबित हो सकता है.
बीएसई सेंसेक्स का ये नया रिकॉर्ड
शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर (Share Market Lifetime High) पर बंद हुए थे. बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 780.45 अंक या 1.19 फीसदी की तेजी आई. शुक्रवार को सेंसेक्स 66,060.90 अंक पर बंद हुआ. यह पहली बार है, जब सेंसेक्स 66 हजार अंक के पार बंद हुआ हो. दिन में कारोबार के दौरान यह 66,159.79 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा. यह सेंसेक्स के इतिहास का नया सबसे उच्च स्तर है.
यहां तक पहुंचा निफ्टी सूचकांक
निफ्टी बीते सप्ताह के दौरान 19,564.50 अंक पर बंद हुआ. यह निफ्टी का भी सबसे हाई क्लोजिंग लेवल है. शुक्रवार के कारोबार के दौरान यह 19,595.35 अंक तक चढ़ा, जो निफ्टी के लिए नया ऑल टाइम हाई लेवल है. इस तरह बीते सप्ताह के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नए-नए रिकॉर्ड बनाए.
इन कंपनियों के आ रहे नतीजे
नए सप्ताह की बात करें तो इस दौरान शेयर बाजारों की दिशा पर काफी हद तक वैश्विक शेयर बाजारों के रुख, विदेशी निवेशकों के ट्रेंड और कंपनियों के तिमाही नतीजे का असर होगा. नए सप्ताह के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, अशोक लेलैंड, डीएलएफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान जिंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. इसके अलावा निवेशकों की निगाहें रुपये के उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेंगी.
बारिश और सब्जियों के भाव का असर
घरेलू स्तर पर देखें तो लगातार हो रही भारी बारिश और टमाटर समेत अन्य सब्जियों के भाव में लगी आग से भी धारणा पर असर पड़ सकता है. देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जान-माल की काफी हानि हुई है. अकेले हिमाचल प्रदेश में करीब 8000 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जाहिर की गई है. मौसूम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. इसके साथ ही टमाटर की कीमतें आसमान पर बनी हुई हैं. कई जगहों पर टमाटर के भाव 250 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: कैसे चुनें सबसे अच्छा स्मॉल कैप फंड, जो कमाने में शेयर बाजार को दे रहे हैं मात