Market Outlook: निफ्टी बनेगा 20 हजारी या अभी बाकी है और बिकवाली, अमेरिका के इस एक इशारे से होगा तय
Market This Week: पिछले सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार ने फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में मुनाफावसूली के कारण बिकवाली देखी गई...
घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) पिछले दो-तीन सप्ताह से शानदार रैली दिखा रहे हैं. इस दौरान दोनों प्रमुख सूचकांकों यानी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने कई बार उच्च स्तर का नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले सप्ताह भी यही सिलसिला जारी रहा. हालांकि सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू बाजार में मुनाफावसूली देखी गई. अब सोमवार से नया सप्ताह शुरू हो रहा है. आइए जानते हैं कि नए सप्ताह में बाजार का हाल कैसा रहने वाला है... नए सप्ताह में बाजार नए रिकॉर्ड बनाएगा या अभी और मुनाफावसूली देखने को मिलेगी...
पिछले सप्ताह यहां पहुंचा बाजार
पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.36 अंक यानी 0.94 फीसदी के फायदे में रहा और 66,685 अंक के पास बंद हुआ. 20 जुलाई यानी गुरुवार को सेंसेक्स ने 67,619.17 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर को हासिल किया था. इसी तरह निफ्टी 20 जुलाई को 19,980 अंक कपर बंद हुआ था, जो उसका नया हाई लेवल है. 20 हजार अंक के बेहद करीब पहुंचने के बाद शुक्रवार को निफ्टी करीब 235 अंक लुढ़क गया था.
अमेरिका और जापान का असर
अगले सप्ताह के बारे में देखें तो सबसे बड़ा डेवलपमेंट अमेरिका में होने वाला है, जो पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर बड़ा असर करेगा. अमेरिकी सेंट्रल बैंक सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान ब्याज दरों पर अहम निर्णय लेगा. फेडरल रिजर्व अपने फैसले का ऐलान 26 जुलाई को करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्वइस बार भी ब्याज दर को 0.25 फीसदी बढ़ा सकता है. जापान का सेंट्रल बैंक भी सप्ताह के दौरान ब्याज दरों पर फैसला लेने वाला है. बैंक ऑफ जापान का निर्णय 28 जुलाई को सामने आएगा.
इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
घरेलू मोर्चे पर कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे बाजार को प्रभावित करेंगे. बीते सप्ताह के अंतिम दिन बाजार के बंद होने के बाद सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का परिणाम आया था. पहली तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 11 फीसदी कम हुआ है. सोमवार के कारोबार में इसका असर दिखेगा. सप्ताह के दौरान टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एलएंडटी, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा और नेस्ले जैसी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली हैं.
इन फैक्टर्स का भी होगा असर
अन्य फैक्टर्स की बात करें तो बाजार पर संसद के मानसून सत्र का भी असर हो सकता है. एफपीआई तीन महीने से भारतीय बाजार में लिवाल बने हुए हैं. एफपीआई के रुख पर फेडरल रिजर्व के फैसले का असर होगा. क्रूड ऑयल और डॉलर की घट-बढ़ भी बाजार को कुछ हद तक प्रभावित कर सकती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: कंपनी है कि कुबेर का खजाना? इन कर्मचारियों को 18 करोड़ रुपये तक की सैलरी देती है गूगल