नई दिल्ली: शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई है. एक फरवरी को बजट पेश होने के बाद से लगातार शेयर गिर रहे हैं. लेकिन आज की गिरावट दुनिया के बाजारों में आई गिरावट के कारण हुई हैं. सेंसेक्स खुलते ही आज करीब 1200 अंक गिरा. बजट पेश होने के बाद से शेयर खरीदने वाले लोगों के 5 लाख करोड़ से ज्यादा रकम डूब चुकी है.
बजट के बाद शेयर बाजार में आज तीसरा कारोबारी दिन है. दो फरवरी और पांच फरवरी यानी सिर्फ दो दिन में निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये डूबे चुके हैं. इसमें आज का नुकसान शामिल नहीं है. शेयर बाजार बजट के बाद 2800 अंकों की गिरावट झेल चुका है.
सेंसेक्स में 2015 के बाद 1200 अंकों की सबसे बड़ी गिरावट, निफ्टी 10,200 पर पहुंचा
शेयर बाजार क्यों गिरा?
अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की वजह से लोग विदेशी निवेश निकाल रहे हैं. पहले ब्याज दर 0 फीसदी थी जो कि 1 फीसदी हो गई है और अब 3 फीसदी होने की बात है. इसीलिए विदेशी निवेशक पैसा निकाल रहे हैं. इसका असर दुनिया के बाजार पर पड़ा है.
अमेरिका में इकोनॉमी की हालात खराब थी, इसीलिए फेडरल बैंक ने पहले ब्याज दर गिरा दी थीं. अब अमेरिकी इकोनॉमी में सुधार हो रहा है इसीलिए ब्याज दर 3 फीसदी करने की बात हो रही है. अमेरिकी या विदेशी निवेशक कम ब्याज पर पैसा उधार लेकर विदेशी शेयर मार्केट में पैसा लगाते थे. अब ब्याज दर बढ़ रहा है इसीलिए वो पैसा निकालकर बॉन्ड में लगाने की सोच रहे हैं. अमेरिकी में बॉन्ड यील्ड 2.88 फीसदी तक जा पहुंची है और इसके बाद डॉलर की कीमत में गिरावट से ग्लोबल बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में अमेरिकी बाजारों समेत एशियाई और भारतीय बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
कल वित्त सचिव हसमुख अढिया ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में गिरावट बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स के कारण नहीं बल्कि ग्लोबल सेंटीमेंट खराब होने के चलते देखी जा रही है.
निफ्टी के सभी 50 के 50 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है और सारे शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 5.43 फीसदी, एक्सिस बैंक 4.46 फीसदी और गेल 4.28 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
बजट के बाद से किसे कितना हुआ नुकसान?
टाटा मोटर्स
31 जनवरी- 400*100= 40000 अभी 368*100= 36800
इंफोसिस
31 जनवरी- 1159*100= 115900 अभी 1119*100= 111900
रिलायंस
31 जनवरी- 950*100= 95000 अभी 882*100= 88200
शेयर बाजार में हाहाकार, बजट के बाद आई गिरावट से निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़ रुपए
एबीपी न्यूज़
Updated at:
06 Feb 2018 11:02 AM (IST)
दो फरवरी और पांच फरवरी यानी सिर्फ दो दिन में निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये डूबे चुके हैं. इसमें आज का नुकसान शामिल नहीं है. शेयर बाजार बजट के बाद 2800 अंकों की गिरावट झेल चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -