शेयर बाजार गुलजारः सेंसेक्स 700 प्वाइंट उछला, निफ्टी 11,900 के पार
इससे पहले सुबह करीब 10.29 बजे सेंसेक्स 560 अंकों की तेजी के साथ 40,432 अंकों पर और निफ्टी 167 अंकों की तेजी के साथ 11875 अंकों पर कारोबार कर रहा था.
नई दिल्लीः मजबूत विदेशी संकेतों को देखते हुए घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का माहौल देखने को मिला. सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स 710 अंक उछलकर 40,583 अंकों पर और निफ्टी 210 अंक उछलकर 11,918 अंकों पर पहुंच गया. सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, ऑयल एंड गैस, आईटी-टेक कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली का माहौल बना हुआ है. इस कारण शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है.
इससे पहले सुबह करीब 10.29 बजे सेंसेक्स 560 अंकों की तेजी के साथ 40,432 अंकों पर और निफ्टी 167 अंकों की तेजी के साथ 11875 अंकों पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक बाजारों में आई तेजी के कारण घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली.
सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कल के मुकाबले जोरदार तेजी के साथ 40,178.74 पर खुला और 40,382.51 तक उछला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला और 11,857.10 तक पहुंचा.
शुरुआती कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, आईओसी, बजाज फिनसर्व, भारती इंफ्राटेल, वेदांता, जी इंटरटेनमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, एसबीआई और टेक महिंद्रा में मजबूती के साथ कारोबार शुरू हुआ.