दुनिया भर के शेयर बाजारों में कारोबरी सप्ताह पांच दिनों का होता है. अगर कोई छुट्टी नहीं आई तो बाजार सोमवार से शुक्रवार तक हर रोज खुलता है और सप्ताहांत के शनिवार व रविवार को दो दिन बंद रहता है. भारतीय बाजारों में भी आम तौर पर ऐसा ही होता है, लेकिन यह साल कुछ अलग साबित हो चुका है. इसी सप्ताह बाजार में पांच दिनों की जगह छह दिनों का कारोबार हुआ है आज शनिवार को भी बाजार में कारोबार देखने को मिला.


मजेदार बात है कि यह पहला मौका नहीं है, जब भारतीय शेयर बाजार में शनिवार को कारोबार हुआ हो. सिर्फ इस साल अब तक ऐसा 3 बार हो चुका है. उससे पहले शनिवार और रविवार को बाजार सिर्फ तब खुलता था, जब साप्ताहिक अवकाश के दिनों में दीपावली का त्योहार पड़ता था. दीपावली के दिन भारतीय बाजार एक घंटे के स्पेशल मुहूर्त कारोबार के लिए खुला करते हैं. हालांकि जनवरी से मई 2024 के दौरान जिन तीन मौकों पर बाजार शनिवार को खुला, तीनों में एक भी मौका दीपावली का नहीं था.


इससे पहले 2 बार शनिवार को खुला बाजार


इस साल शनिवार को पहली बार शेयर बाजार में 20 जनवरी को कारोबार हुआ. उस दिन भी आज की तरह स्पेशल कारोबार होना तय हुआ था. बाद में अंतिम मौके पर बदलाव के बाद उस शनिवार को पूरे दिन का कारोबार हुआ. दरअसल उसके बाद पड़ रहे सोमवार यानी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर समारोह के चलते शेयर बाजार में अवकाश की घोषणा हो गई थी, जिसके चलते शनिवार को होने वाले स्पेशल कारोबार को पूर्ण सत्र बना दिया गया था.


दो-दो सेशन में किया गया सीमित कारोबार


उसके बाद शनिवार को बाजार खुलने का दूसरा मौका आया 2 मार्च को. फिर आज 18 मई को शेयर बाजार इस साल तीसरी बार शनिवार को खुला. 2 मार्च और आज 18 मई के कारोबार में स्पेशल सेशन का आयोजन हुआ, जिसमें 2 सत्रों में कारोबार हुआ. पहले सेशन में बाजार 9 बजकर 15 मिनट पर खुला और 10 बजे तक चला. उसके बाद दूसरा सेशन 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होकर 12 बजकर 30 मिनट तक चला.


शानदार रहे हैं स्पेशल कारोबार के दिन


पिछले दोनों शनिवार के स्पेशल कारोबार बाजार के लिए शानदार साबित हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स 88.91 अंक (0.12 फीसदी) के और निफ्टी 98.15 अंक यानी 0.44 फीसदी के फायदे में रहा. बाजार की तेजी भले ही आज कम रही, लेकिन आज के कारोबार में डिफेंस सेक्टर के कई शेयरों जैसे- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनेमिक्स, डेटा पैटर्न्स इंडिया, कोचिन शिपयार्ड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स पर 5-5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. वहीं 2 मार्च का दिन नए रिकॉर्ड और नए इतिहास वाला साबित हुआ था. उस दिन सेंसेक्स 1,305.85 अंक यानी 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 73,806.15 अंक पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 395.60 अंक (1.80 फीसदी) की छलांग लगाकर 22,378.40 अंक पर बंद हुआ था. यह दोनों सूचकांकों के लिए उस समय का लाइफटाइम हाइएस्ट लेवल था.


वैकल्पिक साइट की हो रही टेस्टिंग


शेयर बाजार में ये स्पेशल कारोबार बाजार नियामक सेबी के निर्देश पर हो रहे हैं. दरअसल घरेलू बाजार में एक वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की गई है, जो आपदाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसके तहत शेयर बाजारों की डिजास्टर रिकवरी साइट बनाई गई हैं. शनिवार को हो रहे ये स्पेशल कारोबार उसी स्पेशल साइट के जरिए हो रहे हैं. इनके माध्यम से आपदा को ध्यान में रखकर तैयार साइट की टेस्टिंग की जा रही है.


इसका उद्देश्य है कि अगर कभी कोई आपदा आती है या युद्ध जैसी स्थिति बन आती है, तो उस समय भी शेयर बाजार का कारोबार सुचारू रूप से चलाना संभव हो सके.


ये भी पढ़ें: डिफेंस स्टॉक ने उठाया शेयर बाजार, स्पेशल कारोबार में आई इतनी तेजी