कोरोना संक्रमण के दौर में आम लोगों की आय में भले ही कमी आई हो लेकिन हाल के शेयर बाजार में तेजी ने देश के कई बड़ी कंपनियों के प्रमोटरों को मालामाल कर दिया है. अब सुपर रिच लिस्ट में 90 अरबपति हैं. पिछले साल अरबपति प्रमोटरों की संख्या 80 थी. इनकी कुल संपत्ति 483 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. जबकि पिछले साल (2019) उनकी कुल संपत्ति 364 अरब डॉलर थी. यह पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी अधिक है.


सबसे अधिक बढ़ी अडाणी समूह की संपत्ति 


अडाणी समूह के गौतम अडाणी की संपत्ति 2020 में सबसे ज्यादा बढ़ी है. अडाणी फैमिली की संपत्ति 2020 में दोगुनी होकर 41 अरब डॉलर के करीब हो गई, जो एक साल पहले 20 अरब डॉलर थी. अडाणी ग्रीन, अडाणी पोर्ट्स ऐंड सेज और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में उछाल से उनकी संपत्ति काफी बढ़ी है. अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटलाइेजशन बढ़ कर 4.18 लाख करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल यह 2 लाख करोड़ रुपये की थी. समूह की सूचीबद्घ कंपनियों में अडाणी परिवार के पास 73 फीसदी हिस्सेदारी है.


टेक्नोलॉजी सेक्टर के प्रमोटर भी मालामाल 


टेक्नोलॉजी सेक्टर के उद्यमियों में विप्रो के अजीम प्रेमजी, एचसीएल टेक के शिव नाडर और इन्फोसिस के संस्थापकों की कुल एसेट में 2020 में बड़ी उछाल दर्ज की गई.निवेशकों ने इन कंपनियों के शेयरों में काफी दिलचस्पी दिखाई. इस वर्ष जिन अन्य प्रमोटर की संपत्ति में उछाल आई उनमें एशियन पेंट्स के प्रमोटर (48 फीसदी ), एवेन्यू सुपरमार्ट के आर के दमानी (41 फीसदी ), सुनील मित्तल (21 फीसदी ) और इन्फोसिस के संस्थापक (66 फीसदी) शामिल हैं. लिस्टेड कंपनियों के प्रमोटरों की संपत्ति करीब 41.6 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है. यह एक वर्ष पहले के 31.3 लाख करोड़ रुपये से 33 फीसदी अधिक है.


नए साल में वाहन उद्योग में जबरदस्त तेजी, नोमुरा रिसर्च की स्टडी ने किया दावा


Income tax return : इन हालातों में स्टैंडर्ड डिडक्शन क्लेम नहीं कर सकते सीनियर सिटिजन