घरेलू शेयर बाजार में हाई लेवल पर हो रही बिकवाली थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि अब बिकवाली का स्तर पहले से नरम हुआ है, लेकिन घरेलू शेयर बाजार लगातार पांच सप्ताह से नुकसान में जा रहे हैं. पिछले सप्ताह के दौरान ट्रेंड में बदलाव की उम्मीद जगी थी, लेकिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों हल्के घाटे के साथ ही बंद हुए.


ऐसा रहा था पिछला सप्ताह


शुक्रवार 25 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान  बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 62.15 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट आई. सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स 365 अंक से ज्यादा गिरकर 64,886.51 अंक पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में पूरे सप्ताह के दौरान 44.35 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट आई, जबकि शुक्रवार को यह इंडेक्स 120 अंक से ज्यादा गिरकर 19,265.80 अंक पर बंद हुआ था.


सप्ताह के दौरान बदल रहा महीना


सोमवार 28 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान नया महीना भी शुरू होने वाला है. इस लिहाज से कई अहम आर्थिक आंकड़ों के जारी होने की तारीख नजदीक आ गई है. स्वाभाविक है कि आगामी सप्ताह के दौरान बाजार पर इनका असर होगा. वृहद आर्थिक आंकड़ों के अलावा वैश्विक बाजारों का रुख और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी इस सप्ताह शेयर बाजारों की चाल पर असर डाल सकती हैं.


पहले दिन रिलायंस की एजीएम


सप्ताह की शुरुआत बाजार की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक के साथ हो रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम भारतीय कॉरपोरेट सेक्टर के सबसे बड़े इवेंट में से एक है, जिसमें पता चलता है कि आने वाले समय में देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक की क्या रणनीति रहने वाली है. बाजार के जानकारों का कहना है कि निवेशकों की निगाहें 28 अगस्त को होने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम पर टिकी रहेंगी.


आने वाले हैं ये आर्थिक आंकड़े


स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा कहते हैं कि बाजार बेसब्री से रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम का इंतजार कर रहा है. इसके अलावा महीने के आखिरी दिन यानी गुरुवार को दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े आने वाले हैं. इससे पता चलेगा कि देश की अर्थव्यवस्था किस तरह से आगे बढ़ रही है. सप्ताह के अंतिम दिन मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े आएंगे. उसी दिन ऑटो सेल के नंबर भी जारी होंगे.


इन ग्लोबल फैक्टर्स का होगा असर


वैश्विक मोर्चे पर देखें तो शुक्रवार को ही अमेरिकी बेरोजगारी दर और नॉन-एग्रीकल्चरल पेरोल के आंकड़े आएंगे. हालांकि इसका सही असर अगले सप्ताह सोमवार को दिखेगा, क्योंकि ये आंकड़े शुक्रवार को भारतीय बाजार के बंद होने के बाद जारी होंगे. इसके अलावा चीन के बाजार के उतार-चढ़ाव, डॉलर की घट-बढ़ और कच्चे तेल के भाव का भी बाजार पर असर दिख सकता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: इस सप्ताह डिविडेंड से कमाने का मौका दे रहे हैं ये शेयर, शिपिंग कॉरपोरेशन और मेट्रो ब्रांड्स जैसे नाम शामिल