घरेलू शेयर बाजार फिर से नए उच्च स्तर पर हैं. साल 2024 के शुरुआती दिनों में कुछ करेक्शन के बाद अब दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक नए शिखर पर हैं. 12 जनवरी शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी दर्ज की गई. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में खासकर इस सप्ताह में बाजार का हाल कैसा रहने वाला है...


नए शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार


पिछले सप्ताह का हाल देखें तो पूरे सप्ताह के हिसाब से बीएसई सेंसेक्स करीब 660 अंक (0.92 फीसदी) का फायदा हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 बीते सप्ताह के दौरान 0.79 फीसदी के फायदे में रहा. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स 847.27 अंक यानी 1.18 फीसदी मजबूत होकर 72,568.45 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 72,720.96 अंक का नया ऑलटाइम हाई भी बनाया. इसी तरह निफ्टी 247.35 अंक यानी 1.14 फीसदी मजबूत होकर 21,894.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह अपने नए उच्च स्तर 21,928.35 अंक तक पहुंचा. अब निफ्टी इतिहास में पहली बार 22 हजार अंक के स्तर को पार करने की दहलीज पर खड़ा है.


शानदार रहा था पिछला साल


शेयर बाजार में 2024 के दो सप्ताह के दौरान करेक्शन देखने को मिला है. हालांकि उसके बाद भी ओवरऑल बाजार फायदे में ही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इस साल अब तक करीब 1-1 फीसदी के फायदे में हैं. बाजार के लिए पिछला साल शानदार साबित हुआ था. साल के दौरान सेंसेक्स ने पहली बार 70 हजार अंक के स्तर को पार किया. निफ्टी भी पहली बार 20 हजार अंक के पार निकला. पूरे साल में सेंसेक्स 11,072 अंक (18.10 पर्सेंट) और निफ्टी 3,534 अंक (19.42 पर्सेंट) मजबूत हुआ.


इन घरेलू फैक्टर्स का होगा असर


इस सप्ताह के दौरान घरेलू मोर्चे पर आईपीओ, डिविडेंड और कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. सप्ताह के दौरान 5 नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, जबकि 5 नए शेयर भी बाजार पर लिस्ट होने वाले हैं. टीसीएस और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों ने तीसरी तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत कर दी है. सप्ताह के दौरान टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.


एफपीआई करने लगे हैं बिकवाली


एफपीआई के रुख से भी बाजार की चाल प्रभावित हो सकती है. लगातार लिवाली कर रहे एफपीआई पिछले सप्ताह बिकवाल रहे हैं. बीते सप्ताह के दौरान एफपीआई ने भारतीय बाजार में इक्विटी की 2,477 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की. इसके अलावा डॉलर-रुपये की चाल, कच्चे तेल के भाव और विदेशी बाजारों के रुख का भी बाजार पर असर हो सकता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: कई दिग्गज शेयरों में कमाई का है मौका, डिविडेंड के बंपर सीजन की इस सप्ताह शुरुआत