घरेलू शेयर बाजार के ऊपर लोकसभा चुनाव 2024 का असर साफ दिखने लगा है. शुक्रवार 10 मई को समाप्त हुए बीते सप्ताह के दौरान जब ग्लोबल मार्केट में अच्छी-खासी तेजी आई, घरेलू शेयर बाजार को काफी उथल-पुथल का सामना करना पड़ा और अंतत: भारी नुकसान के साथ सप्ताह समाप्त हुआ.


इस स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार


बीते सप्ताह का अंतिम दिन बाजार के लिए कुछ राहत लेकर आया. शुक्रवार 10 मई को बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 260.30 अंक (0.36 फीसदी) की तेजी के साथ 72,664.47 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 सूचकांक शुक्रवार के कारोबार में करीब 100 अंकों की बढ़त लेने में कामयाब हुआ. यह इंडेक्स 97.70 अंक (0.44 फीसदी) मजबूत होकर 22,055.20 अंक पर बंद हुआ.


सप्ताह में आई इतनी गिरावट


हालांकि ओवरऑल सप्ताह काफी बुरा साबित हुआ. पूरे सप्ताह के हिसाब से बीएसई सेंसेक्स में 1,213.68 अंकों यानी 1.64 फीसदी की भारी-भरकम गिरावट आई. इसी तरह निफ्टी 50 में सप्ताह के दौरान 420.65 अंकों (1.87 फीसदी) की बड़ी गिरावट आई. घरेलू बाजार की यह गिरावट इस कारण हैरान करने वाली है, क्योंकि पूरे सप्ताह के दौरान वैश्विक बाजारों में तेजी देखी गई. सप्ताह के दौरान वैश्विक बाजारों में करीब 2 फीसदी की तेजी आई.


2 सप्ताह की तेजी पर लगा ब्रेक


इससे पहले घरेलू शेयर बाजार में लगातार 2 सप्ताह से तेजी देखी जा रही थी. 3 मई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 147.99 अंक (0.20 फीसदी) और निफ्टी में 55.9 अंक (0.24 फीसदी) की तेजी आई थी.


इस कारण आई गिरावट


ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डाइरेक्ट वैश्विक तेजी के बीच घरेलू बाजार के गिरने के लिए चुनावी माहौल को जिम्मेदार मानती है. उसने एक रिसर्च नोट में बताया कि बाजार चुनाव के परिणाम को लेकर निश्चित नहीं हो पा रहा है. इससे बाजार में नर्वसनेस पैदा हो रही है. यही कारण है कि चुनावी मौसम में प्रमुख घरेलू सूचकांक कंसोलिडेट हो रहे हैं.


अभी और आ सकती है गिरावट


सोमवार 13 मई से शुरू हो रहे सप्ताह को लेकर आईसीआईसीआई डाइरेक्ट का मानना है कि बाजार में अभी और कंसोलिडेशन दिख सकता है. निफ्टी 50 इंडेक्स सप्ताह के दौरान 21,700 से 22,400 अंक के रेंज में रह सकता है. पिछले 4 चुनावों के दौरान घरेलू बाजार 6 फीसदी तक करेक्ट होता आया है. इस बार अभी बाजार में लगभग 4 फीसदी का करेक्शन दिखा है. ऐसे में बाजार कुछ और करेक्ट हो सकता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: लाइसेंस कैंसिल होने का रिस्क, फेल हुए सैंपल तो बढ़ जाएंगी मसाला कंपनियों की मुश्किलें