घरेलू बाजार के लिए नए महीने की शुरुआत ठीक नहीं रही. सितंबर महीने के पहले सप्ताह के दौरान बाजार न सिर्फ गिरावट का शिकार हुआ, बल्कि उसकी सबसे लंबी रैली पर भी ब्रेक लग गया. सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.


पिछले सप्ताह इतना लुढ़का बाजार


बीते सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार 6 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 1,017.23 अंक (1.24 फीसदी) की बड़ी गिरावट के साथ 81,183.93 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स 292.95 अंक (1.17 फीसदी) का नुकसान उठाकर 24,852.15 अंक पर रहा. पूरे सप्ताह के हिसाब से सेंसेक्स में 1,181.84 अंक यानी 1.43 फीसदी की और निफ्टी में 383.75 अंक यानी 1.52 फीसदी की गिरावट आई.


निफ्टी ने बना दिया ये इतिहास


गिरावट का शिकार बनने से पहले एनएसई निफ्टी में लगातार 12 सेशन में तेजी आई, जिनमें इंडेक्स 1,096.9 अंक यानी 4.54 फीसदी मजबूत हुआ. वह निफ्टी के 31 सालों के इतिहास की सबसे लंबी रैली थी.


अमेरिकी बाजार ने खराब किया माहौल


पिछले सप्ताह घरेलू बाजार पर मुख्य रूप से बाहरी फैक्टर्स का असर दिखा. अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने दुनिया भर के शेयर बाजारों को प्रभावित किया. कमजोर वैश्विक संकेतों ने घरेलू बाजार पर भी असर दिखाया. दरअसल अमेरिका में आर्थिक आंकड़ों के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरें कम करने में अतिरिक्त समय ले सकता है. बाजार को उसी कारण निराशा हुई.


बाजार में रिकवरी लौटने की उम्मीद


नए सप्ताह की बात करें तो घरेलू स्तर पर महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं. 12 सितंबर को खुदरा महंगाई का आंकड़ा आएगा. उसके साथ ही औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी जारी होंगे. सप्ताह के दौरान बाजार में गतिविधियां तेज रहने वाली हैं. बाजार में अगले 5 दिनों में 13 नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, जबकि 8 नए शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है. अमेरिकी बाजार ने शुक्रवार को हल्की रिकवरी दिखाई. ऐसे में नए सप्ताह में घरेलू बाजार भी रिकवरी की राह पकड़ सकता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ मौके! इस सप्ताह 13 कंपनियों के खुल रहे आईपीओ, 8 नए शेयरों की होगी लिस्टिंग