घरेलू शेयर बाजार में लगातार चली आ रही रैली पर बीते सप्ताह हल्का ब्रेक लग गया. सप्ताह के अंतिम दिनों में बाजार की चाल पलट गई. इस बीच तेजी से बदल रहे वैश्विक घटनाक्रमों के चलते शेयर बाजार पर आगे भी दबाव बने रहने की आशंका है.
इस सप्ताह भी एक दिन छुट्टी
शु्क्रवार 12 अप्रैल को समाप्त हुआ सप्ताह अवकाश से प्रभावित रहा. सप्ताह के दौरान 11 अप्रैल को ईद के मौके पर बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ. इसका मतलब हुआ कि बीते सप्ताह के दौरान बाजार में सिर्फ 4 दिनों का कारोबार हुआ. नए सप्ताह के दौरान भी बाजार एक दिन बंद रहने वाला है. इस सप्ताह 17 अप्रैल बुधवार को रामनवमी के मौके पर बाजार की छुट्टी रहेगी.
नया रिकॉर्ड बनाकर लुढ़का बाजार
बीते सप्ताह की बात करें तो पूरे सप्ताह के आधार पर बाजार लगभग फ्लैट रहा. हालांकि सप्ताह के अंतिम दिन बाजार में बड़ी गिरावट आई. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 793.25 अंक (1.06 फीसदी) टूटकर 74,244.90 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 234.40 अंक (1.03 फीसदी) के नुकसान के साथ 22,519.40 अंक पर रहा. उससे पहले बाजार ने सप्ताह के दौरान नया ऑल टाइम हाई लेवल बनाया. सेंसेक्स ने पहली बार 75 हजार के स्तर को पार करते हुए 75,124.28 अंक का पीक छू दिया. निफ्टी 22,775.70 अंक के शिखर तक जाने में कामयाब हुआ.
ईरान के हमले का ऐसा होगा असर
सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में बाजार पर दबाव बना रह सकता है. बाजार को अभी एक तरफ हाई लेवल पर मुनाफावसूली के लिए हो रही बिकवाली का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी ओर भू-राजनीतिक तनाव भी बाजार का नुकसान कर सकते हैं. सप्ताह के अंत में शनिवार देर शाल ईरान ने इजरायल के ऊपर 200 से ज्यादा ड्रोन व मिसाइलों के साथ हमला कर दिया. इसके चलते सोमवार को दुनिया भर के बाजार लुढ़क सकते हैं.
टीसीएस ने की सीजन की अच्छी शुरुआत
यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब बाजार में अभी तिमाही परिणाम के नए सीजन की शुरुआत ही हुई है. देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ने शुक्रवार को परिणाम जारी कर नए सीजन की शुरुआत की. कंपनी का रिजल्ट बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है. बाजार पर डॉलर-रुपये की चाल और कच्चे तेल के भाव का भी असर हो सकता है. पश्चिम एशिया में छिड़े तनाव की वजह से कच्चे तेल का भाव 100 डॉलर के पार निकलने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: डिविडेंड से ये शेयर कराएंगे कमाई, अगले 5 दिन यहां बन रहे हैं मौके