घरेलू शेयर बाजार में पिछले सप्ताह के दौरान भी तेजी देखी गई. सप्ताह के अंतिम दिन बाजार भले ही कुछ करेक्ट हुआ, लेकिन उससे पहले लगातार ग्लोबल सपोर्ट से बाजार में बढ़त का माहौल रहा. इस तरह बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगातार 3 सप्ताह तेजी दर्ज कर चुके हैं.


ऐसा रहा बाजार के लिए पिछला सप्ताह


17 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 890 अंकों यानी 1.37 फीसदी की तेजी आई. वहीं निफ्टी 306 अंक यानी 1.58 फीसदी मजबूत हुआ. सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार 17 नवंबर को सेंसेक्स 187.75 अंक यानी 0.28 फीसदी लुढ़ककर 65,794.73 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 33.40 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 19,731.80 अंक पर रहा था.


3 सप्ताह में इतना चढ़ चुका बाजार


घरेलू बाजार में साप्ताहिक आधार पर लगातार 3 सप्ताह से तेजी देखी जा रही है. बीते 3 सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ है. हालिया दिनों में घरेलू बाजार को वैश्विक बाजारों की तेजी से सपोर्ट मिला है. उसके अलावा महंगाई के कम होने और निर्यात के बढ़ने से भी बाजार को मदद मिली है. कंपनियों के तिमाही परिणाम के खराब चल रहे सीजन में भी कुछ सुधार देखने को मिला है.


इन सेक्टरों में आई सबसे ज्यादा तेजी


पिछले सप्ताह के दौरान सबसे सकारात्मक बात रही लंबे समय से संघर्ष कर रहे आईटी सेक्टर में तेजी का लौटना. बीएसई आईटी इंडेक्स सप्ताह के दौरान सबसे ज्यादा 5 फीसदी की तेजी में रहा. आईटी के अलावा रियल्टी और ऑटो सेक्टर में भी तेजी रही. बीएसईपर रियल्टी और ऑटो के इंडेक्स में सप्ताह के दौरान क्रमश: 4.8 फीसदी और 3.8 फीसदी की तेजी आई. रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद बैंकिंग शेयरों पर प्रेशर आया, जिसके चलते सप्ताह के दौरान बीएसई बैंकेक्स इंडेक्स 0.8 फीसदी की गिरावट में रहा.


बाजार को यहां से मिल सकता है सपोर्ट


आने वाले सप्ताह की बात करें तो ग्लोबल फैक्टर्स सकारात्मक बने हुए हैं. कच्चे तेलों की कीमतों में गिरावट आ रही है और यूएस बॉन्ड यील्ड मॉडरेट हो रहा है. इससे घरेलू बाजार को समर्थन मिलने की उम्मीद है. घरेलू मोर्चे पर बाजार को प्रभावित करने वाले बड़े फैक्टर्स कम हैं. अगले सप्ताह के दौरान 6 बड़े आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, जिनमें टाटा समूह का करीब 2 दशक का पहला आईपीओ भी शामिल है. इससे बाजार में उत्साह दिख सकता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: कोल इंडिया से लेकर टीसीएस तक, इस सप्ताह कमाई करने के शानदार मौके देने वाले हैं ये शेयर