घरेलू शेयर बाजार में लगातार उथल-पुथल का दौर जारी है. हालांकि वोलेटाइल कारोबार रहने के बाद भी बाजार बीते सप्ताह के दौरान ओवरऑल तेजी दर्ज करने और नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा. ऐसा माना जा रहा है कि अब बाजार पर उच्च स्तर पर होने वाली बिकवाली का दबाव बन रहा है.


नए शिखर पर गए सेंसेक्स-निफ्टी


सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार (14 जून) को बीएसई सेंसेक्स 181.87 अंक (0.24 फीसदी) की तेजी के साथ 76,992.77 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स शुक्रवार को 66.70 अंक (0.29 फीसदी) मजबूत होकर 23,465.60 अंक पर बंद हुआ. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे. सेंसेक्स ने जहां 77,145 अंक के स्तर को पार किया, वहीं निफ्टी 23,500 अंक के करीब पहुंचने में कामयाब हुआ.


लगातार दो सप्ताह से फायदे में बाजार


पूरे सप्ताह के हिसाब से बाजार मामूली फायदे में रहा. सप्ताह के हिसाब से बीएसई सेंसेक्स 299.41 अंक यानी 0.39 फीसदी के फायदे में रहा. इसी तरह निफ्टी भी करीब 0.40 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. हालांकि बाजार में साप्ताहिक आधार पर लगातार तेजी बरकरार रही. उससे पहले 7 जून को समाप्त हुए सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 3.7 फीसदी के फायदे में रहा था, जबकि निफ्टी 3.4 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ था.


छुट्टियों से शुरू हो रहा सप्ताह


शेयर बाजार के लिए नया सप्ताह अवकाश से प्रभावित है. सप्ताह की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है. बकरीद के चलते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी की छुट्टी रहने वाली है. इसका मतलब हुआ कि नया सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के लिए सिर्फ 4 दिनों का रहने वाला है.


शेयर बाजार को बजट का इंतजार


बाजार को लेकर कुछ एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि अब हाई लेवल पर होने वाली बिकवाली का दबाव बनता दिख रहा है. हालांकि घरेलू व बाहरी मोर्चे पर प्रमुख फैक्टर अनुकूल बने हुए हैं. ऐसे में बाजार में वोलेटाइल ट्रेड बरकरार रह सकता है. घरेलू बाजार में इस सप्ताह भी गतिविधियां तेज रहने वाली हैं. नए सप्ताह के दौरान बाजार में 8 आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं. शेयर बाजार का फोकस धीरे-धीरे बजट पर शिफ्ट हो सकता है, जो अगले महीने पेश होने वाला है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: इस सप्ताह बन रहे हैं टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और बीपीसीएल जैसे शेयरों से कमाने के मौके