घरेलू शेयर बाजार में एक महीने से चली आ रही रैली थमती नजर आ रही है. बीते सप्ताह के अंतिम कुछ सेशनों में बाजार की चाल पर लगाम लगी रही. हालांकि उसके बाद भी बीता सप्ताह बाजार के लिए शानदार साबित हुआ. उसके साथ ही साप्ताहिक आधार पर साल 2024 की सबसे लंबी लगातार रैली दर्ज की गई.


साल 2024 का सबसे बढ़िया सप्ताह


बीते सप्ताह की बात करें तो अंतिम दिन यानी शुक्रवार 5 जुलाई को बाजार लगभग स्थिर रहा. बीएसई सेंसेक्स 53.07 अंक (0.066 फीसदी) मामूली लुढ़ककर 79,996.60 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 21.70 अंक (0.089 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 24,323.85 अंक पर बंद हुआ. उससे पहले बाजार ने नए रिकॉर्ड भी बनाए. सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स पहली बार 80 हजार अंक के पार निकला और 80,392.64 अंक के नए लाइफटाइम हाई तक पहुंचा, जबकि निफ्टी50 ने 24,401 अंक का नया उच्च स्तर बनाया.


लगातार पांच सप्ताह से बाजार में रैली


हालांकि पूरे सप्ताह के हिसाब से देखें तो बाजार फायदे में ही रहा. पूरे सप्ताह के हिसाब से सेंसेक्स में 963.87 अंक (1.22 फीसदी) की शानदार तेजी आई. इसी तरह निफ्टी50 इंडेक्स में पूरे सप्ताह के हिसाब से 313.25 अंक यानी 1.37 फीसदी की अच्छी तेजी आई. यह घरेलू बाजार के लिए फायदे वाला लगातार पांचवां सप्ताह साबित हुआ. बीते 5 सप्ताह के दौरान बाजार 10 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है, जो 2024 में अब तक की सबसे बड़ी लगातार रैली है.


इस सप्ताह असर डालेंगे ये आर्थिक आंकड़े


यह सप्ताह कई अहम आर्थिक आंकड़ों वाला रहेगा. सप्ताह के दौरान 12 जुलाई को औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी होंगे. ये वृहद आर्थिक आंकड़े बाजार की चाल पर सीधा असर डाल सकते हैं. आंकड़ों के अलावा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनियों के प्रदर्शन से भी बाजार प्रभावित होगा. सप्ताह के दौरान पहली तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो रही है.


80 हजार के पार निकल सकता है सेंसेक्स


घरेलू स्तर पर सप्ताह के दौरान व्यस्तता कुछ कम रहने वाली है. नए सप्ताह के दौरान बाजार में एक कंपनी का आईपीओ लॉन्च हो रहा है, जबकि 5 नए शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है. लगातार बिकवाली करते आ रहे एफपीआई के रुख में जून के महीने से बदलाव आया है. वे जुलाई महीने में भी लिवाली कर रहे हैं, जो घरेलू बाजार के लिए अच्छा संकेत है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: कर्नाटक के इस सहकारी बैंक पर आरबीआई का एक्शन, रद्द हुआ लाइसेंस